Hartalika Teej Pujan Samgri: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस बार यह तिथि 18 सितंबर, सोमवार को है. इस व्रत में शिव-गौरी की पूजा करने की परंपरा है और पूरे दिन 24 घंटे तक निर्जला रहना पड़ता है. मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने रखा था. इससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया. इस दिन पूजा के लिए कई सामग्रियों की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज पूजा सामग्री लिस्ट.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Puja Vidhi: कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा? जानें इसका महत्व भी

Hartalika Teej Pujan Samgri

शिव-पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए गीली काली मिट्ट

बेलपत्र
बताशे
सूखे मेवे
कपूर
कुमकुम
केले का पत्ता
पान के पत्ते
फूल-फुल
मूर्ति स्थापित करने के लिए लकड़ी की चौकी
पीला कपड़ा
पूजा के लिए नारियल
मां के लिए चुनरी

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज पर पीला सिंदूर लगाएं या लाल? जानिए इसका महत्व

हरतालिका तीज दान सामग्री

मेहदी
डॉट
कुमकुम
चूड़ी
बिछिया
काजल
नारियल
कलश
एक भालू
सिन्दूर
कंघा
महूर
चंदन
घी / तेल
कपूर
कुमकुम
दीपक

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, जीवन की हर समस्या से मिलेगी मुक्ति

हरतालिका तीज पूजा विधि

हरतालिका तीज के दिन सबसे पहले काली गीली मिट्टी से माता पार्वती, भगवान शिव और गणेशजी की मूर्ति बनाएं और फिर उसे फूलों से सजाएं. अब इन मूर्तियों को सूखने के लिए रख दें. इसके बाद एक लकड़ी के चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर पूजा की तैयारी करें. अब बनी हुई तीनों मूर्तियों को पीले कपड़े पर स्थापित करें. चौकी के दाहिनी ओर चावल से अष्टकमल बनाएं और उस पर जल से भरा लोटा रखें. कलश पर स्वस्तिक बनाएं और कलश में सुपारी, सिक्का और हल्दी डालें. मूर्तियों की विधि-विधान से पूजा करें और उनका अभिषेक करें. इसके बाद माता पार्वती को सुहाग की सारी सामग्री अर्पित करें और भगवान शिव को धोती और गमछा चढ़ाएं. हरतालिका तीज की व्रत कथा पढ़ें या सुनें. अंत में आरती करें और भगवान को भोग लगाएं. पूजा के बाद माता पार्वती को लगा हुआ सिंदूर अपने माथे पर लगाएं और अपने पति के पैर छुएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)