Ganesh Chaturthi 2023 Upay: इस साल गणेश पूजा (Ganesh Chaturthi 2023) 18 सितंबर को है या 19 सितंबर को, इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. लेकिन भगवान गणेश की स्थापना 18 को ही की जायेगी. चंद्रोदय चतुर्थी पर हमेशा गणेश की स्थापना की जाती है. ये संयोग 18 सितंबर को बनने जा रहा है. इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान किए गए उपाय आपके जीवन की हर समस्या से राहत दिला सकते हैं. क्या हैं वो उपाय, आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Puja Vidhi: कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा? जानें इसका महत्व भी

गणेश चतुर्थी पर करें ज्योतिषीय उपाय (Ganesh Chaturthi 2023 Upay)

1. भगवान गणेश का करें अभिषेक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि भगवान गणेश की कृपा आप पर बनी रहे और आपके सभी काम सफलतापूर्वक हो जाएं तो गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का अभिषेक करना न भूलें. अभिषेक करने के बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अवश्य करना चाहिए.

2. गणेश यंत्र की करें स्थापना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गणेश यंत्र की स्थापना करने से विशेष फल मिलता है. गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र माना जाता है, अगर इस यंत्र को पूजा घर में स्थापित किया जाए तो वहां नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं.

3. हाथी को चारा खिलाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि संभव हो तो गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं. इस उपाय से जीवन की सभी प्रकार की समस्याओं का जल्द ही समाधान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो घर में बनी रहेगी दरिद्रता

4. घी और गुड़ का लगाएं भोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप धन संबंधी किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन स्नान करने के बाद शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद इस भोजन को गाय को खिला दें, इस उपाय से आपकी आर्थिक समस्या या धन संबंधी परेशानियां जल्द ही दूर हो सकती हैं.

5. 21 गुड़ की गोलियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों तो गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर में भगवान गणेश को गुड़ और दूर्वा से बनी 21 गोलियां चढ़ाएं. इस उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)