Happy Hartalika Teej 2023 Wishes: हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए कई सारे व्रत-त्योहार हैं जिन्हें वे बहुत ही श्रद्धा के साथ करती हैं. ज्यादातर पूजा में उन्हें अपने पति और बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि को लेकर व्रत रखना होता है. उनमें से एक है हरतालिका तीज जो महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस पर्व को मुख्य रूप से यूपी-बिहार में मनाया जाता है लेकिन अब इसका क्रेज पूरे भारत में बढ़ गया है. ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि पर हरतालिका तीज मनाते हैं और इसे सबसे पहले माता पार्वती ने मनाया था. इस दिन अगर आपकी पत्नी आपके लिए व्रत रखती हैं तो आप उन्हें प्यारी भरी शुभकामनाएं तो दे ही सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023 Wishes for Wife: अपनी पत्नी को हरतालिका तीज की भेजें शुभकामनाएं, बढ़ जाएगा प्यार

अपनी पत्नी के लिए बनाएं ये दिन स्पेशल (Happy Hartalika Teej 2023 Wishes)

1.हरतालिका तीज त्योहार है मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

2.अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज
पति-पत्नी में बढ़ाता है ये प्यार का बीज
मां पार्वती ने इसे किया था महादेव के लिए
आप भी अपने पति को खुद के लिए कर लो सीज
हरतालिका तीज की बहुत बहुत बधाई
Happy Hartalika Teej 2023

3.तीज का त्योहार आपके जीवन में खुशियां लेकर आए
जीवनसाथी और बच्चों के लिए सेहत का वरदान लाए
आपके और आपके जीवनसाथी के बीच ढेर सारा प्यार लाए
हरतालिका तीज की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं

4.पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार
हरतालिका माता बनाए रखं उनका संसार
पति को समर्पण हो हर महिलाओं का जीवन
पति भी समर्पित रहकर करें पत्नी का उद्धार
हैप्पी हरतालिका तीज 2023

5.प्यार शुभकामनाएं और ढेरों आशीर्वाद के
साथ मनाएं पिया प्रेम का ये पावन त्योहार
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

6.शिव और पार्वती जैसी बनी रहे हमारी जोड़ी
चाहकर भी ये गांठ कभी ना जाए तोड़ी
बना रहे हमारे बीच प्यार और विश्वास
हरतालिका तीज लेकर आए हमारे लिए आस
हैप्पी हरतालिका तीज 2023

हरतालिका तीज पूजा विधि (Hartalika Teej Puja Vidhi)

हरतालिका तीज के दिन सबसे पहले काली गीली मिट्टी से माता पार्वती, भगवान शिव और गणेशजी की मूर्ति बनाएं. इस मूर्ति को फूलों से सजाएं अब इन मूर्तियों को सूखने के लिए रख दें. इसके बाद एक लकड़ी के चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर पूजा की तैयारी करें. अब बनी हुई तीनों मूर्तियों को पीले कपड़े पर स्थापित करें. चौकी के दाहिनी ओर चावल से अष्टकमल बनाएं और उस पर जल से भरा लोटा रखें. कलश पर स्वस्तिक बनाएं और कलश में सुपारी, सिक्का और हल्दी डालें. मूर्तियों की विधि-विधान से पूजा करें और उनका अभिषेक करें. इसके बाद माता पार्वती को सुहाग की सारी सामग्री अर्पित करें और भगवान शिव को धोती और गमछा चढ़ाएं. हरतालिका तीज की व्रत कथा पढ़ें या सुनें. अंत में आरती करें और भगवान को भोग लगाएं. पूजा के बाद माता पार्वती को लगा हुआ सिंदूर अपने माथे पर लगाएं.