Hartalika Teej 2023 Wishes for Wife: हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत हैं जो सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. उनमें से एक है हरतालिका तीज जिसे मुख्य रूप से बिहार-यूपी में मनाया जाता है लेकिन अब इसका प्रचलन पूरे भारत में हो गया है. मान्यता है कि माता पार्वती ने सबसे पहले ये व्रत रखा था और उसके बाद इसे विधि-विधान से किया जाने लगा. हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को पड़ती है और इस साल ये दिन 18 सितंबर दिन सोमवार को पड़ा है. हरतालिका तीज की पूजा सुहागिन महिलाएं करती हैं और उनके पति को उन्हें शुभकामनाएं सबसे पहले भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023 Vrat Tips: तीज के व्रत के दौरान हो सकता है डिहाइड्रेशन! बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

त्नी को हरतालिका तीज की भेजें शुभकामनाएं (Hartalika Teej 2023 Wishes for Wife)

1.व्रत तीज का है बहुत मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर हो बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

2.ये हरतालिका तीज, आपके लिए खुशियां लेकर आए
आपके दांपत्य जीवन में, नई उमंग और बहारें लेकर आए
हैप्पी हरतालिका तीज मेरी धर्मपत्नी

3.शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा है
इन दोनों के मिलन से ही संसार पूरा हुआ
Happy Hartalika Teej 2023

4.आपके व्रत का तप रंग लाए
माता पार्वती घर में आशीर्वाद बरसाएं
आपके घर पर ढेरों खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

5.मिलकर झूला झूले आओ, एक दूसरे के सहयोग से
आसमान को छूलें आओ, गुझिया खाओ घेरवर खाओ
ऐसे पिया के संग तुम तीज का त्योहार मनाओ
Happy Hartalika Teej 2023

हरतालिका तीज पर लाल सिंदूर लगाएं या पीला?

अब आप जान गए होंगे कि लाल और पीले सिन्दूर का धार्मिक महत्व क्या है. हरतालिका तीज का व्रत अखंड सौभाग्य की कामना से किया जाता है इसलिए हरतालिका तीज के दिन व्रत करने वाली महिलाओं को पीला सिंदूर ही लगाना चाहिए. लाल सिंदूर को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. उन्हें लाल सिंदूर पसंद है. हिंदू धर्म में पत्नी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए शादीशुदा महिलाएं दैनिक जीवन में लाल सिंदूर का प्रयोग करती हैं, लेकिन व्रत-त्योहारों में पीला सिंदूर लगाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)