हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज पर्व के रूप में मनाए जाने की परंपरा है. इसे हम हरियाली तीज के नाम से भी जानते हैं. आपको बता दें कि हरियाली तीज ( Hariyali Teej 2023) के दिन सुहागिने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत धारण करती हैं. इतना ही नहीं कई कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की आकांक्षा के साथ इस व्रत को धारण करती हैं. ये व्रत निर्जला होता है, साथ ही इस व्रत में शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस बार हरियाली तीज ( Hariyali Teej 2023 ) पर्व 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन कुछ खास चीजें चढ़ाने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपके जीवन में खुशियों के साथ साथ सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas Shivratri 2023: अधिक मास शिवरात्रि कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Shubh Muhurat)

  • सुबह 07:43 से 09:19 तक
  • सुबह 12:05 से 12:56 तक (अभिजीत मुहूर्त)
  • दोपहर 12:30 से 02:06 तक
  • दोपहर 03:41 से 05:17 तक

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

हरियाली तीज शुभ योग

पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त, शुक्रवार की रात 08:01 से 19 अगस्त, शनिवार की रात 10:19 तक रहने वाली है. चूंकि तृतीया तिथि का सूर्योदय 19 अगस्त को होगा, इसलिए इस दिन सिद्ध और साध्य नाम के शुभ योग बन रहे हैं. सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य नाम का राजयोग भी बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

हरियाली तीज पर क्या चढ़ाना चाहिए?

हरियाली तीज के दिन महिलाओं को माता पार्वती पर सुहाग की सामग्री चढ़ानी चाहिए. इसमें हरे रंग की साड़ी, लाल रंग की चुनरी और सोलह श्रृंगार से जुड़े सुहाग के सामान माता पार्वती को अर्पित करनी चाहिए. इसके अलावा भगवान शिव को इस दिन भगवान शिव को खीर का भोग लगाना चाहिए. खीर का भोग लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा की बारिश होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)