Happy Sisters Day Wishes: माता-पिता हमारे आधार होते हैं वहीं बहनें हमारी परछाई होती हैं. हर इंसान के जीवन में एक बहन जरूर होने चाहिए जिससे हम शरारत कर सकें, सुख-दुख बांट सकें और उन्हें अपना हमराज बना सकें. अगर जीवन में अच्छी बहनें हो तो इंसान को दोस्तों की जरूरत भी नहीं पड़ती है क्योंकि बहने अच्छी दोस्त भी बन सकती हैं. अगस्त के पहले संडे को Friendship Day मनाने के साथ-साथ National Sisters Day भी मनाया जाता है. सिस्टर्स डे के खास दिन पर आपको अपनी बहनों को इन विशेज के साथ शुभकामनाएं भेजना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Sisters Day 2023 Importance: अगस्त के पहले संडे को क्यों मनाते हैं सिस्टर्स डे? जानें इतिहास और महत्व

सिस्टर्स डे पर अपनी बहनों को भेजें शुभकामनाएं (Happy Sisters Day Wishes)

साल 1996 में ट्रिसिया एलोग्राम द्वारा प्रस्तावित किया गया था. वह मेम्फिस, टेनेसी, संयुक्तराज्य अमेरिका के निवासी थे. इस दिन का उद्देश्य लोगों को भाईचारे का सम्मान करना और प्यार और करुणा का संदेश फैलाना था जो बहनों के बीच साझा किया जाता है. इस दिन आप अपनी बहनों को ऐसी शुभकामनाएं भेजें.

1.प्यार भी करती है, मुझे डांटती भी है
वो बहन ही है जो मुझे ज्यादा चाहती भी है
हैप्पी सिस्टर्स डे मेरी प्यारी बहन

2.बचपन की वो बातें, खट्टी-मिठी सी शरारतें
बहुत याद आती है बहना
अगले जन्म बनना तूही मेरी बहना
Happy Sisters Day

Sisters Day 2023 Importance
सिस्टर डे का महत्व. (फोटो साभार: Pixabay)

3.रिश्तों की गहराई को जो समझती है
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है
हैप्पी सिस्टर्स डे बहन, हमेशा खुश रहो

4.मेरे लक को गुड लक बनाती है
मेरी बहन ही मेरा हौसला बढ़ाती है
हैप्पी सिस्टर्स डे डियर

5.जब तू छोटे-छोटे कदमों से चलती थी
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी
बहुत प्यारी हो तुम मेरी बहना
जीवन भर यूं ही मेरे संग रहना
हैप्पी सिस्टर्स डे

6.फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
Happy Sister’s Day

7.बहनों का प्यार कोई नहीं दे सकता
हमारे बीच का प्यार कोई नहीं ले सकता
भाई-बहन एक-दूसरे की हैं परछाई,
इस जन्मसिद्ध अधिकार को कोई नहीं छीन सकता
हैप्पी सिस्टर्स डे मेरी प्यारी बहना

यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day Shayari in Hindi: 90’s के अंदाज में भेजें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शायरी, ताजा होंगी पुरानी यादें