एलोवेरा का पौधा उगाना आसान है लेकिन एलोवेरा पत्तों से एक और एलोवेरा का पौधा उगाना थोड़ा मुश्किल. अन्य रसीले और कैक्टि पौधों के विपरीत, एलोवेरा को सिर्फ एक पत्ते से उगाना मुश्किल है. पत्ती के वास्तव में जड़ लेने और स्वस्थ पौधे के रूप में विकसित होने की संभावना कम होती है. इसलिए, अधिकांश माली एलोवेरा को ऑफशूट का उपयोग करके लगाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अधिक सफल पौधे होते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening: घर में लेमनग्रास उगाते समय रखें इन खास बातों का ध्यान

एलोवेरा के पौधे भी उपयोगी होते हैं, क्योंकि उनकी पत्तियों के रस का उपयोग खरोंच और जलन से होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है. अपने घर में एलोवेरा के पौधों को उगाने और उनकी देखभाल के लिए ये तरीके अपनाए.

यह भी पढ़ेंः Gardening: आसान तरीकों से आप भी उगा सकते हैं अपने घर में स्ट्रॉबेरी

1.सबसे पहले एलोवेरा की 3-4 पत्तियों को अच्‍छी तरह से साफ कर के अलग-अलग कर लें.

2.इसके बाद प्‍लास्टिक के एक डिस्पोजल गिलास में साधारण मिट्टी लें.

3.इस मिट्टी के बीच में हाथ से गहरी जगह बनाएं और एलोवेरा की पत्तियों के निचले हिस्‍से को मिट्टी में अच्‍छी तरह से दबा दें.

यह भी पढ़ेंः Gardening: किचन को बनाए हर्बल गार्डन का नया ठिकाना, फॉलो करें ये टिप्स

4.इसके बाद आपको गिलास के निचले हिस्‍से में 3-4 छेद करने हैं ताकि पानी जमा न हो. यदि पानी जमा होगा तो एलोवेरा का पौधा ग्रो नहीं करेगा बल्कि यह सूख जाएगा.

5.अब इस पौधे को लगभग 50 दिनों के लिए शेड में रखें. जब नई पत्तियां निकलने लग जाएं तो आप इसे 6 इंच के गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः  इन 3 उपायों से आप अपने मनी प्लांट को रख सकते हैं हमेशा हरा-भरा

7.इसके लिए गमले में पानी को बाहर निकालने के लिए अच्‍छा ड्रेनेज सिस्टिम होना चाहिए. इसलिए गमले में मिट्टी भरने से पहले उसमें 4-5 छोटे छेद बनाएं.

8.इसके बाद उसमें पत्‍थर डालें और फिर मिट्टी डालें.

यह भी पढ़ेंः Gardening: आप अपने वेजिटेबल गार्डन को बना सकते हैं आकर्षक, फॉलो करें ये टिप्स

9.इसके बाद एलोवेरा के पौधे को डिस्‍पोजल गिलास से निकालें और गमले में लगा दें.

10.कछ दिन बाद आप इस पौधे को डायरेक्‍ट सन लाइट में भी रख सकते हैं.

पानी कब डालें

एलोवेरा के पेड़ में ज्‍यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. अब एलोवेरा के पेड़ में पानी तब ही डालें जब उसकी मिट्टी सूख गई है. ज्‍यादा पानी डालने से एलोवेरा का पौधा खराब हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः Gardening: तुलसी के पौधे को उगाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान