मनी प्लांट ऐसे पौधों में से एक है, जिसे आप घर के किसे भी कोने में बड़े आराम से लगा सकते हैं. वह भी बिना ज्यादा मेहनत किये. कुछ लोग इस पौधे को घर में लक्ष्मी माता को खुश करने के लिए रखते हैं. इस पौधे के बारे में ये माना जाता है की इसे घर में रखने से धन की प्राप्ति होती है. तो वहीं कुछ इसे घर में साज सजावट के लिए रखते है. पर अगर यही हरा भरा पौधा मुरझाने लगता है तो काफी दुख होता है क्योंकि ये पौधा देखने में काफी आकर्षक लगता है. अगर आप भी अपने घर में मनी प्लांट को हमेशा हरा भरा रखना चाहते हैं तो इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों के मौसम में अपने गार्डन के पौधों का रखें खास ख्याल, जानें जरूरी बातें

रोजाना पानी बदले

जैसा की हम जानते है मनी प्लांट पानी के भरोसे अपनी जड़ों को मजबूत रखता है और वहीं से अपनी आधी ऊर्जा लेता है. ऐसे में ये बहुत जरूरी है की आप रोजाना इसका पानी बदलते रहें. अगर रोज नहीं कर सकते तो कम से कम एक दिन के गैप के बाद पानी बदलते रहें. वरना पौधे के पत्ते जल्द ही पीले पड़ने लगेंगे.

ग्रोथ का रखें ध्यान

अगर आपने मनी प्लांट मिट्टी के गमले में लगाया है तो उसके मिट्टी को समय-समय पर चेक जरूर करते रहे. इस बात का ध्यान जरूर रखें की इस मिट्टी में मॉइश्चर कितना है. मिट्टी न तो बहुत गीली हो और न ही बहुत ज्यादा सूखी. बल्कि ऐसी हो जिसमें नमी बनी रहे. हो सके तो ऐसे गमले का इस्तेमाल करें जिसमें नीचे की ओर छिद्र हो. आप चाहे तो अपने गमले में खुद ही एक छेद कर सकते हैं जिससे ज्यादा पानी की मात्रा पौधे को खराब न कर पाए और मनी प्लांट के पत्ते हरे भरे रहेंगे. साथ ही अगर कुछ पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो उनको हटा दिया जाये और जड़ों को भी हफ्ते में कम से कम एक बार साफ़ ज़रूर किया जाये.

यह भी पढ़ेंः Positive Energy के लिए घर में लगाएं ये 5 सकारात्मक पौधे

गर्मी के मौसम में रखें ध्यान

अगर आपके घर मनी प्लांट गार्डन या छत पर रखा है तो गर्मी के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि इस पर तेज धूप न पड़ने पाए. चालीस डिग्री से ज़्यादा तापमान होने पर पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न आती हो क्योंकि तेज धूप की वजह से इसकी पत्तियां जल सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है.