गर्मियों का मौसम आने वाला है. जैसे-जैसे गर्मी तेज होते जाएगी लोगों का बुरा हाल होने लगता है. आपक गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल कर लेते हैं. गर्मियों में जब इंसानों का इतना बुरा हाल होता है तो उन पौधों का क्या जो इसे बर्दाश्त करते हैं. ऐसे में आपको अपने गार्डन के पौधों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

पानी सबसे जरूरी

गर्मियों में आप खुद को हाइड्रेट रखने के लिए कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में पौधों को भी हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है. ठंडी के मौसम में आप पौधों को कम पानी देते होंगे कभी-कभी पानी देना भूल भी जाते होंगे. लेकिन गर्मियों में आपको इस गलती से बचना होगा. आपको पौधों को नियमित रूप से पानी देना होगा. गर्मियों के मौसम में शाम के समय पौधों को पानी देना अच्छा होता है. ऐसा करने से पौधे दिन भर उस पानी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब सुबह पानी देते हैं तो पानी गर्मी की वजह से भाप बनकर खत्म हो जाते हैं. आपको ये ध्यान देने की जरूरत है कि पौधों के गमलों में मिट्टी की नमी बनी रहनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः फाल्गुन के महीने में आता है पतझड़, अपने गार्डन में ऐसे करें पौधों की देखभाल

जड़ों को मिट्टी से अच्छी तरह से ढ़कें

गर्मियों में पौधों की जड़ों को अच्छी तरह से ढ़की होनी चाहिए. इसके लिए आप पौधों के जड़ों को मिट्टी से अच्छी तरह से ढक दें. इसके लिए आप खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जड़ अगर मिट्टी या खाद से ढके रहेंगे तो पौधों की जड़ों में नमी बनी रहेगी. अगर आप अपने गार्डन को अच्छी तरह से सजाना चाहते हैं तो आप गमलों में रगीन पत्थर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे मिट्टी पर गर्म धूप भी नहीं पड़ती है और मिट्टी की नमी भी बनी रहती है.

पौधों की नियमित छटाई करें

गर्मी के दिनों में पोधों की नियमित रूप से छटाई करनी चाहिए. आप पौधों के सूखे पत्तों को नियमित रूप से हटाएं तो पौधों में अच्छी ग्रोथ होती है. इसे आप हफ्ते में एक बार भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Positive Energy के लिए घर में लगाएं ये 5 सकारात्मक पौधे

पौधों को छाया दें

गर्मी के मौसम में पौधों को छाया देने से सूरज की गर्मी से बचाया जा सकता है. छोटे पौधे नाजुक होते हैं ऐसे में उन्हें गर्मी से बचाने की जरूरत होती है. गमलों को ऐसी जगहों पर न रखें जहां धूप सीधे गमलों पर पड़ती हो. आप इसके लिए कपड़े का शेड भी बना सकते हैं. इसे आप शाम के समय हटा भी सकते हैं.