लोग अपने घरों में फूल वाले पौधे को लगाना बहुत पसंद करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि इन्हें लगाने के बाद गार्डन (Garden) की खूबसूरती बढ़ जाती है. इसके अलावा ये फूल के पौधे सुगंध से पूरे घर को महका देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फूल ऐसे होते हैं जो घर के वातावरण (Environment) को शुद्ध बनाने का काम करते हैं? इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फूलों की लिस्ट बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने घर में लगाकर वातावरण को शुद्ध बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में आसानी से उगा सकते हैं किचन के महंगे मसालों की फसल, जानें सही तरीका

1. चंपा के फूल जरूर लगाएं

हल्के पीले और सफेद रंग वाले चंपा के फूल वैसे तो पूजा पाठ में इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दिवाली, होली और शादी-ब्याह के अवसर पर इन्हें सजावट के लिए भी इस्तेमाल में लिया जाता है. अगर आप अपने गार्डन में इस फूल को जगह देंगे तो इससे आपका पूरा घर महक उठेगा.

2. पारिजात के फूल रहते हैं बहुत शानदार

पारिजात के फूलों को हरसिंगार और शैफालिका नाम से भी जाना जाता है. इन फूलों की खुशबू इतनी अच्छी होती है कि व्यक्ति का सारा तनाव ही खत्म हो जाता है. इस फूल को अपने घर में लगाकर आप अपने घर के वातावरण को साफ-सुथरा बना सकते हैं. बता दें कि ये फूल रात में खिलते हैं और सुबह के समय मुरझा जाते हैं.

यह भी पढ़ें: रूम फ्रेशनर की जगह ले आएं ये खुशबूदार पौधे, महक उठेगा पूरा घर और बढ़ेगी सुंदरता!

3. गुलदाउदी की सुगंध होती है मीठी-मीठी

गुलदाउदी के फूल बहुत खूबसूरत होते हैं. ये फूल कई रंगों में उपलब्ध हैं. इन फूलों से मीठी-मीठी सुगंध आती रहती है. अगर आप इस फूल को अपने घर में लगाएंगे तो वातावरण स्वच्छ हो जाएगा.

(फोटो साभार: Freepik)

4. रातरानी के फूल की महक होती है तेज

रातरानी के फूलों की महक काफी तेज होती है. बता दें कि इसके फूल गुच्छे में आते हैं और ये फूल रात में ही खिलते हैं, सुबह होते ही मुरझा जाते हैं. अगर आप इस फूल को अपने घर में लाएंगे तो सुकून भरी नींद पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Gardening tips: सर्दी के मौसम में कौन-कौन से फूल खिलते हैं? जानें और अपने गार्डन में लगाएं

5. रजनीगंधा के फूल के आते हैं कई प्रकार

रजनीगंधा के फूल के तीन प्रकार होते हैं. इन फूलों का इस्तेमाल गुलदस्ते और माला बनाने के लिए किया जाता है. आप इन फूलों को अपने घर लाकर वातावरण को शुद्ध बना सकते हैं.