Money Plant: मनी प्लांट को लेकर लोगों को थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. क्योंकि इस प्लांट को शुभ माना जाता है तो वास्तुशास्त्र के मुताबिक, अगर आप भी Money Plant को लेकर गलती कर रहे हैं तो आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है. मनी प्लांट को लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ऐसा कहा जाता है. सभी लोग अपने घर में मनी प्लांट लगाते हैं लेकिन इसके बारे में जानकारियां अधूरी होती है. जिससे इसका विपरित प्रभाव पड़ता है. मनी प्लांट को लगाने और उसके रख रखाव में भी गलतियां नहीं करनी चाहिए. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए की मनी प्लांट आपके घर में है या आप लगाने जा रहे हैं तो आपको किन गलतियों को नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मनी प्लांट के साथ अवश्य लगाएं ये पौधा, तभी मिलेगी सुख समृद्धि के साथ सफलता!

Money Plant लगाने में न करें 5 गलतियां

  • अगर आप अपने घर में मनी प्लांट लगाने जा रहे हैं तो आप गलती से भी इसे उत्तर पूर्व दिशा में न लगाएं. अगर आप इसे उत्तर पूर्व दिशा में लगाते हैं तो घर में इनकम पर असर पड़ता है.
  • घर में मनी प्लांट लगा हुआ है तो उसकी बेल यानी उसके पत्ते को नीचे न झुकने दें. इसकी बेल को फर्श को भी न छूने दें. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट की बेल जमीन छुती है तो इससे घर में कंगाली आती है.
  • घर के मनी प्लांट को कभी भी सूखने न दें. आपको हमेशा इसकी देखभाल करनी चाहिए और इसे सूखने से बचाना जरूरी है.

यह बी पढ़ेंः Pigeon 3 Auspicious Sign: कबूतरों की गुटर गूं देती है 3 शुभ संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

  • आप मनी प्लांट के पौधे को कभी भी वॉशरूम के पास बिल्कुल न लगाएं. ऐसा करना शुभ नहीं होता है और इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है.
  • अगर मनी प्लांट का पौधा या इसकी बेल को कोई बाहरी लोग मांगे तो उसे कतई न दें. साथ ही आप भी इसकी बेल को किसी से मांगे नहीं. क्योंकि इसके लेनदेन से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है. इससे गरीबी आती है.