आज के दौर में ऐसा देखा जाता है कि बहुत सारे व्यक्ति अपने घर पर गार्डन बनाना पसंद करते हैं लेकिन बागवानी का ज्ञान न होने के कारण वह अपना गार्डन बनाने का सपना पूरा नहीं कर पाते. बहुत लोगों के सामने यह भी समस्या आती है कि पौधों की देखभाल कैसे की जाए. पौधों के मर जाने से वातावरण पर भी असर देखने को मिलता है. गार्डन लगाने से बहुत फायदे प्राप्त होते हैं. हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ हो जाता है और हमारे घर में साफ हवा बनी रहती है. आज अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पौधों की देखभाल कैसे की जाए जिससे आपके पौधे स्वस्थ बने रहें.

यह भी पढ़ेंः क्या आप घर में लगाने जा रहे हैं मनी प्लांट? तो भूलकर भी नहीं करें ये 4 गलती

1. चावल का पानी

चावल के पानी में लेक्टोबेसिली नामक जीवाणु पाया जाता है जो पौधों के लिए बहुत लाभदायक है. इसकी मदद से पौधों की जड़ों को एक नई मजबूती प्रदान होती है. साथ ही चावल के पानी से पौधों में लगने वाले कीड़े भी दूर ही रहते हैं. चावल के पानी का इस्तेमाल पौधों में जैविक खाद के रूप में किया जा सकता है.

2. पौधों के बीच दूरी का ध्यान रखें

बहुत सारे व्यक्तियों की आदत होती है कि वह एक गमले में बहुत सारे पौधों को डाल देते हैं. ऐसा करने से पौधों को पनपने की जगह नहीं मिल पाएगी और इससे पौधों के खराब होने के चांस बढ़ जाएंगे. एक जगह पर बहुत सारे पौधे लगाने से मिट्टी के पोषक तत्व और आपके द्वारा डाले जाने वाले उर्वरको के लिए पौधे संघर्ष करते हैं. उन्हें पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के पोषक तत्व और उर्वरक नहीं मिल पाते. इसी कारण से पौधे जल्दी सूख जाएंगे, खत्म हो जाएंगे. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि हमेशा पौधों के बीच में थोड़ी दूरी बनाकर रखें.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: अगर बारिश के मौसम में पौधे हो रहे हैं खराब, तो इन बातों का रखें ध्यान

3. मिट्टी पर अवश्य ध्यान दें

मिट्टी की गुणवत्ता पौधों के लिए बहुत अहम होती है इसीलिए जब भी आप पौधा लगाएं उससे पहले मिट्टी में उर्वरक और पानी मिलाएं. साथ ही आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप के गमले की मिट्टी कड़ी बिल्कुल न हो. कठोर मिट्टी पौधों की जड़ों के विकास में रुकावट होती है. अगर पौधों की मिट्टी को पोषक तत्व नहीं मिल पाएंगे तो उसका विकास नहीं हो पाएगा और वह सूख कर मर जाएगा.

4. प्याज के छिलके का प्रयोग

प्याज हमारे बालों के लिए बहुत गुणकारी होती है लेकिन क्या आपको पता है प्याज के छिलके का इस्तेमाल पौधे के विकास के लिए भी किया जाता है. प्याज के छिलके में पाया जाने वाला पोटैशियम पौधे में उर्वरक का काम करता है. यदि कोई गुलाब के पेड़ को उगाना चाहता है तो उसके लिए भी प्याज सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आपको बता दें प्याज के छिलके का इस्तेमाल कीटनाशक दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है. पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार प्याज के छिलके को अवश्य डालें.

यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में है तुलसी का पौधा, तो भूलकर भी नहीं करें ये 5 गलतियां

5. पानी का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा न करें

हमारे यहां अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग कहते हैं की पौधे में जितना पानी डालोगे उसका विकास उतनी ही जल्दी होगा लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मिथक है. हर पौधे को पानी की अलग-अलग मात्रा की आवश्यकता होती है. पौधे में अगर ज्यादा पानी दिया तब भी वह मुरझा जायेगा और कम दिया तब भी. जब भी आप पौधा खरीदें तो माली से पानी की मात्रा अवश्य जान ले. पौधों की पत्तियों पर कभी भी पानी न डालें इससे कीड़े लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है. पत्तियों को जब भी साफ करें पानी के हल्के स्प्रे का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: घर की पुरानी चीजों से बना सकते हैं अपने गार्डन को खूबसूरत