अक्सर बारिश के दिनों में कई पौधों में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और मिट्टी में कीटाणु की वजह से कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं. कई पौधे इस समस्या का शिकार होते हैं. तो आइए उन तरीकों को जानते हैं जिनसे पौधों को कीड़े लगने से बचाया जा सकता है. 

आपने गौर किया होगा कि अधिकतर लोग अपने घरों की बालकनी में सब्जियां व अन्य पौधे लगाते हैं. लेकिन वो उन पैधों का खास ख्याल नहीं रख पाते और इसके चलते उनके पौधे सूख जाते हैं. Vegetable Gardening के दौरान लोगों को कुछ खास बातों का ध्यान रखने की कोशिश करनी चाहिए, जिनसे उनके पौधे नहीं सूखे. आईये जानते हैं इन बातों को. 

यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में है तुलसी का पौधा, तो भूलकर भी नहीं करें ये 5 गलतियां

बारिश के मौसम जब पौधे के पत्ते सिकुड़ने लगे तो क्या करें?

बारिश के मौसम में टमाटर मिर्च सहित कई पौधों के पत्ते ह्यूमिडिटी और बैक्टीरिया की वजह से मुरझाने लगते हैं. ऐसे में हमे उन पत्तों को काटकर निकाल देना चाहिए. इसके अतिरिक्त हमें गमले की मिट्टी को कोड़ कर उसे एक दिन धुप में रखना चाहिए इससे बैक्टीरिया खत्म हो जाता है और पौधे सुरक्षित रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: घर की पुरानी चीजों से बना सकते हैं अपने गार्डन को खूबसूरत

क्या है पौधे नहीं बढ़ने की वजह?

कई दफा पालक जैसे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, ऐसे में सलाह दी जाती है कि नीम के तेल और पानी को मिलाकर पौधे पर छिड़कने से उसके कीड़े मर जाते हैं और पौधे में ग्रोथ को देखा जा सकता है. ग्रोथ रुकने के पीछे की वजह पौधे में कीड़े लगना होता है.

वहीं सब्जियों के पौधे में कीड़े लगने से बचाने के लिए लौंग और युकलिप्टुस के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कंटेनर में भरकर पौधों पर छिड़के. इससे सब्जियों के पौधों के कीड़े मर जाते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: घर के गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं करी पत्ते का पौधा

पत्तियों में छेद होने लगे तो क्या करें

पत्तियों में छेद होने लगे तो बीयर को एक छोटे बर्तन में लेकर पौधों के जड़ के समीप रख दें. बियर की खुशबू से कीड़े अट्रैक्ट होंगे और इसे पीने के बाद मर जाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः  Gardening Tips: स्वस्थ जीवन जीना है तो घर में बनाए हर्बल गार्डन, जानें तरीका