हम सभी के जीवन में पेड़-पौधे , हरियाली का बहुत महत्व है.अगर मैं बात करूं हमारे देश के गांवो की तो वहां लोगों को हरियाली देखने को आसानी से मिल जाती है. गावों में अधिक मात्रा में खेत, पेड़-पौधों को देखा जा सकता है. वहीं शहर के लोग सबसे ज्यादा इसी चीज को मिस करते है. बहुत लोग अपने घरों में गार्डन बनाना पसंद करते हैं लेकिन गार्डन को कैसे सजाएं उसमें वे उलझ जाते हैं. कई बार ऐसा देखा गया कि घर के मालिक के बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं फिर भी उसका गार्डन सुंदर नजर नहीं आता. अगर आप भी इनमें से है या अपने गार्डन को सुंदर बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको घर के वेस्ट मटेरियल की मदद से गार्डन को सुंदर बनाने की ट्रिक्स बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: घर के गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं करी पत्ते का पौधा 

पुराने जूते का इस्तेमाल

सभी के घरों में पुराने जूते अवश्य मिल जाएंगे. आपको उन्हें फेंकना नहीं है बल्कि आप उनका रीयूज कर सकते हैं. जूतों में मिट्टी भर के उसमें छोटे-छोटे पौधे लगा दें. इस क्रिया के लिए आप रबर के जूतों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस बात का ध्यान अवश्य रखें की उसमें ड्रेनेज की व्यवस्था जरूर हो.

पुरानी साइकिल का इस्तेमाल

यदि आपके घर में कोई पुरानी साइकिल मौजूद हो तो उसको भी आप गार्डन को डेकोरेट करने के प्रयोग में ला सकते हैं. आप चाहे तो साइकिल को सजा कर उसके ऊपर बास्केट रख सकते हैं या रंग बिरंगे फूल भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः  Gardening Tips: स्वस्थ जीवन जीना है तो घर में बनाए हर्बल गार्डन, जानें तरीका

पुरानी बोतल का फायदा

अगर आप अपने गार्डन को एक अलग और बेहतर लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप पुरानी बोतलों का इस्तेमाल करें. बोतलों में मिट्टी भरकर उसमें छोटे-छोटे पौधे लगा दे. यह आपके गार्डन की सुंदरता में चार चांद लगा देगी.

पुराने कार टायर का यूज़

गार्डन को डेकोरेट करने के लिए आप कार के पुराने टायरों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप अगर अपने गार्डन में पुराने रंग-बिरंगे टायर लगा देंगे तो उससे आपके गार्डन को अलग ही लुक मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: बागवानी का शौक रखनेवालों के पास जरूर होने चाहिए ये 4 पौधे