जैस्मिन के फूल को महिलाएं काफी पसंद करती है. इसके अनगिनत फायदे भी होते हैं. इस वजह से इस लोग अपने गार्डेन और घर पर गमले में लगाना पसंद करते हैं. जस्मिन के फूल की महक काफी अच्छी होती है इस वजह से जहां भी ये पौधा होता है वह जगह सुगंधित हो जाती है. हालांकि, ज्यादातर लोगों कि शिकायत होती है कि जैस्मिन का पौधा लगाने के तुरंत बाद सूख जाते हैं. लेकिन अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखे तो ये जल्द नहीं खत्म होंगे.

जैस्मिन के पौधे को लगाने के लिए आप बाजार से इसके पौधे ला सकते हैं. हालांकि, इसके कटिंग से भी इसे उगाया जा सकता है. ऐसे में आप इसके पौधे कटिंग का जुगाड़ कर सकते हैं तो आप उससे पौधे लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: अपने गार्डन में लगा रहे हैं टमाटर के पौधे तो मिट्टी के लिए जान लें जरूरी बातें

जैस्मिन के पौधे को कोशिश करें कि पुरानी लोहे की बाल्टी लगाएं. हालांकि, आप इसे गमले भी लगा सकते हैं. आप बाल्टी के नीजे दो तीन छेद कर दें और ऊपर से मिट्टी भर दें. मिट्टी भरने से पहले ही उसमें आप खाद मिला सकते हैं आप इसके लिए ऑर्गेनिक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कोशिश करें की छोटा पौधा लें जिससे इसकी आसानी से देखरेख हो सके. पौधे को मिट्टी में लगाने के बाद इसमें हल्का पानी का छिड़काव करें. इसे धूप दिखाएं और मिट्टी को सूखने से बचाएं.

वहीं, पौधे लगाने के बाद इसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न करें, आपको जल्द ही पौधे के विकसित होने में फर्क पता चलने लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips : पेड़-पौधों के शौकीन इन 5 बेसिक टिप्स से अपनी बगिया को बना सकते हैं हरा भरा

जैस्मिन के पौधे के कटिंग से भी आप इसे उगा सकते हैं. इसके लिए पुराने जैस्मिन के पौधे से सेमी हार्ड ब्रांच कट करके उसे निकाल लें. 2 से 3 ब्रांच को कट कर निकालने के बाद उसे दोनों साइड से एक-एक इंच काट दें. अब गमला लें और उसे मिट्टी से भर दें. इसे मिट्टी में लगाने से पहले फंगीसाइड लें और उसमें ब्रांच को डिप कर दें. कुछ लोग फंगीसाइड के अलावा शहद का भी इस्तेमाल करते हैं.

अब एक-एक कर सभी ब्रांच को मिट्टी में लगा दें और पानी का छिड़काव करें. तीन से चार दिन तक आप इसे सुबह शाम दो से तीन घंटे के लिए धूप में रखें और फिर अंदर लें आएं. अधिक पानी का छिड़काव शुरुआत में ना करें. 4 से 5 दिन में कटिंग से पत्ते आने शुरू हो जाएंगे

यह भी पढ़ेंः क्या आप घर में लगाने जा रहे हैं मनी प्लांट? तो भूलकर भी नहीं करें ये 4 गलती

कैसे करें पौधे की देखभाल

जैस्मिन के पौधे को कीड़े-मकोड़े से बचाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें. इसके लिए हफ्ते में एक बार एक ग्लास पानी में 2 चम्मच विनेगर मिक्स कर दें. जब दोनों मिक्स हो जाए तो थोड़ा-थोड़ा जैस्मिन के पौधों में डाल दें. आपको जड़ों के पास डालना है और यह काम सुबह में करें.

ऑर्गैनिक खाद के रूप में केले के छिलके, गोबर, बची हुई चायपत्ती जैसी चीजों का उपयोग करें. दरअसल, जैस्मिन का पौधा हैवी फीडर प्लांट है, इसलिए हमेशा उसमें खाद देने की जरूरत होती है. कोशिश करें कि ऑर्गैनिक खाद का ही इस्तेमाल करें.

सफेद कीड़े या फिर अन्य तरीके के कीड़े से पौधे को बचाने के लिए बेकिंग सोडा या फिर नीम ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप साबुन का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: सिर्फ 40 रुपये में उगाएं 10 किलो Sweet potato, सामग्री और विधि भी जानें