आज हर कोई अपने घर में एक सुंदर गार्डन बनाने की कोशिश करता है. हालांकि, इसके लिए थोड़ी मेहनत भी करनी होती है तभी आपको एक सुंदर आर आकर्षित गार्डन मिल सकता है. गार्डन की आपको देखभाल भी करनी होगी. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कुछ ऐसे काम भी होते हैं जिसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. तो हम आपको इस बारे में ही बताएंगे.

क्या आपको पता है कि पौधों को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने गार्डन में माचिस की तीली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप पौधों को कीड़ों से सुरक्षित रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: गमले में आसानी से लगाएं जैस्मिन का पौधा, केयर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

एक बेहतरीन कीटनाशक के रूप में

बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि हम पूरी ईमानदारी से मन लगाकर अपने पौधे की देखभाल करते हैं उसको सही समय से पानी और खाद देते हैं लेकिन कीड़ों की वजह से आप के पौधे खराब हो जाते हैं तब आपको बहुत ज्यादा दुख पहुंचता है. अगर आप कीड़ों से परेशान हैं तो इस तकनीक से आप आसानी से कीड़ों को भगा सकते हैं. सबसे पहले आपको 8 से 10 माचिस की तीलियां लेनी होगी और उन्हें कंटेनर के किनारों से थोड़ी दूर मिट्टी में दबा दें. ध्यान रखें कि माचिस की तीली का ऊपरी हिस्सा जहां से हम उसको जलाते हैं उसी साइड को मिट्टी में दबाएं. उसके बाद आप पौधों की नाॅर्मल देखभाल करते रहें. सामान्य रूप से खाद और पानी देते रहें. एक सप्ताह बाद माचिस की तीलियों को चेक करें. अगर उनके सिरे घुल गए हैं तो सारी तीलियों को निकालकर नई तीलियों को फिर से दबा दें. इस प्रक्रिया को तब तक दोहराना होगा जब तक आप के पौधे में मौजूद कीड़े खत्म न हो जाए.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: अपने गार्डन में लगा रहे हैं टमाटर के पौधे तो मिट्टी के लिए जान लें जरूरी बातें

प्लांट ग्रोथ करे बूस्ट अप

माचिस की तीली में पोटैशियम क्लोरेट, फास्फोरस, सल्फर, थोड़ी सी मात्रा में मैग्नीशियम और फेरिक ऑक्साइड पाया जाता है. आपको बता दें माचिस की कुछ किस्मों में लाल फास्फोरस की मात्रा भी पाई जाती है. माचिस की तीली में मौजूद फास्फोरस पौधे के लिए बहुत लाभदायक है. वह रूट सिस्टम को स्थापित करने में सहायक है. वहीं अगर बात करें सल्फर और मैग्नीशियम क्लोरोफिल की तो वह उत्पादन में बहुत कारगर है. अगर आप अपने पौधों की मिट्टी में माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करेंगे तो आप के पौधों की ग्रोथ में तेजी आएगी और भी अधिक लाभ पौधों को प्राप्त होगा. आपको एक और चीज का ध्यान रखना होगा कि माचिस की तीली सिर्फ छोटे कंटेनर पौधों के लिए ही फायदेमंद है. बहुत बड़े पौधों में यह काम नहीं कर पाएंगी.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips : पेड़-पौधों के शौकीन इन 5 बेसिक टिप्स से अपनी बगिया को बना सकते हैं हरा भरा

फर्टिलाइजर की तरह फायदेमंद

पेड़ पौधों की ग्रोथ के लिए फर्टिलाइजर का बहुत महत्व होता है लेकिन हमें यह नहीं पता होता कि हर बार कितना फ़र्टिलाइज़र पौधों में देना चाहिए. ऐसे में आपको 10 से 15 माचिस की तीलियों को पौधे में लगाने से बहुत फायदा पहुंचेगा. जब भी आप पौधों में पानी देंगे तो माचिस की तीली का ऊपरी भाग मिट्टी के साथ घुलता रहेगा. माचिस में फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और सल्फर की मात्रा बहुत अधिक होती है जो धीरे-धीरे घुल कर पौधों को पोषण देने का काम करेगी. हालांकि आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप माचिस की तीलियों के साथ-साथ फर्टिलाइजर का भी प्रयोग करते रहें. बिना फर्टिलाइजर के पौधों की ग्रोथ अधूरी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः क्या आप घर में लगाने जा रहे हैं मनी प्लांट? तो भूलकर भी नहीं करें ये 4 गलती