आज के समय में लोग पौधों और फलों को घर पर उगाना चाहते हैं. घर पर उगाई गई ताजा सब्जियां और फल लोगों को और भी पसंद आते हैं. अगर घर पर ये सब उगाया जाता है तो पौधों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है और अगर आप भी अपने पौधों की देखभाल करना चाहते हैं लेकिन आपके पौधों में कीड़े लग रहे हैं तो यहां आपको कुछ खास उपायों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Gardening: घर में लेमनग्रास उगाते समय रखें इन खास बातों का ध्यान

पौधों को कीड़ों से इस तरह बचाएं

1. नीम की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती है जिसका इस्तेमाल आप पौधों को कीड़ों से बचाने में कर सकते हैं. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसे ठंडा कर लें और स्प्रे वाली बोतल में भरपर पौधों पर स्प्रे करें.

2. कटी हुई लहसुन की कली को पानी में उबालकर 1 से 2 घंटे के लिए रखें. अब इस पानी को छानकर पौधों में स्प्रे करें.

3. नीलगिरी के तेल की महक काफी तेज होती है जिसका इस्तेमाल आप पौधों की देखरेख में करें. इससे मक्खी, मच्छर और कीड़ों को दूर करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः Gardening: आसान तरीकों से आप भी उगा सकते हैं अपने घर में स्ट्रॉबेरी

4. नमक को पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कें जो कीटनाशकों को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

5. क्राइसेंथेमम फूल को 20 मिनट के लिए पानी में उबालिए और इसमें नीम का तेल मिला लीजिए. अब इसका छिड़काव आप पौधों पर करें, जिससे पौधों पर कीटनाशकों की पकड़ कम होकर खत्म हो जाए.

6. पौधों की खाद्घ को बदलते रहें और उसमें समय-समय पर चाय की पत्ती का पानी डालते रहें. इससे उसमें नयापन आता रहेगा और पुरानी पत्तियों का गि

यह भी पढ़ेंः Gardening: किचन को बनाए हर्बल गार्डन का नया ठिकाना, फॉलो करें ये टिप्स

यह भी पढ़ेंः Gardening: आप अपने वेजिटेबल गार्डन को बना सकते हैं आकर्षक, फॉलो करें ये टिप्स