दुनिया में खूबसूरत दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन
कभी कभी चेहरे पर पड़ने वाले दाग धब्बे पूरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते
हैं. जिनकी वजह से आपके चेहरे की रौनक और नूर सब उन धब्बों की वजह से चेहरे से
गायब सा हो जाता है और आपका चहेरा रूखा और बेजान सा दिखने लगता है. जो कि आपके लिए
चिंता का विषय बन जाता है. कई बार महंगे महंगे कॉस्मेटिक  प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद
भी लोगों को फायदा नहीं मिलता है. जिससे लोग काफी निराश हो जाते हैं, लेकिन हम आज
आपके लिए कुछ खास नुस्खे लेकर आएं हैं. जिसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे
के सभी दाग धब्बे गायब भी हो जाएंगे और आपके चेहरे का नूर और रौनक सब वापस लौट
आएगा.

यह भी पढ़ें:चाहिए चमकदार और हेल्दी स्किन तो रात में लगा लें ये 3 चीजें, सुबह दिखेगा असर

जिसमें हम सबसे पहले नुस्खे की बात की जाए तो
इसमें हमें पपीते का इस्तेमाल करना है जैस कि हम सब जानते हैं कि पपीता बहुत ही
गुणकारी फल है. इसका गुदा दूध के साथ मिलाकर अच्छे से फेट लेना है और फिर इसे आप
दिन में एक से दो बार चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों में आप के
चेहरे से दाग धब्बे गायब होने लगेंगे और चेहरे में निखार आने लगेगा.

यह भी पढ़ें:अगर पुरुष इस तरीके से रखेंगे अपनी त्वचा का ख्याल, तो फेश दिखने लगेगा शानदार

वहीं अगर दूसरे नुस्खे की बात करें, तो आपको एक
चम्मच शुद्ध दूध, चावल का आटा और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना
हैं. फिर आपको इसे रात में आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ देना है और फिर अपने चेहरे
को ठंडे पानी से धुल लेना है. कुछ ही दिन में आपके चेहरे के दाग धब्बे कम होने लग
जाएंगे और आपका चेहरा सुंदर दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें:इस वजह से रूखी और बेजान दिखती हैं आपकी त्वचा, भूलकर भी ना करें ये गलती

वहीं तीसरा नुस्खा काफी खास हो जाता है. इसमें
हम चंदन का पाउडर और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेंगे. अब इसे आप चेहरे पर
अप्लाई करके 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें. और फिर सामान्य ठंडे पानी से इसको धुल
डालें. यह आपके स्किन को ऐसा नूर देगा कि आप शायद खुद को आइने में देखकर पहचान भी न
पाएं. दाग धब्बे तो गायब हो ही जाएगें. आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज झलकने लगेगा.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.