स्किन केयर के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन अक्सर कोई खास असर नहीं दिखता है. रात में सोने से पहले स्किन केयर रूटीन बनाना आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. अपनी स्किन को भी सुबह के लिए तैयार करना बहुत जरूरी है. सिर्फ अगली सुबह ही नहीं हर सुबह आपकी स्किन खिली खिली और फ्रैश नजर आए, इसके लिए जरूरी है कि एक स्किन केयर रूटीन रात को फॉलो किया जाए. ग्लोइंग स्किन के लिए रूटीन बनाने सबसे ज्यादा जरूरी है. क्योंकि इसका कोई और मंत्र नहीं है. स्किन केयर टिप्स और इफेक्टिव नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के तरीके बताए गए हैं.

क्यों है नाइट स्किन केयर जरूरी?

दिन भर आप जितना काम करते हैं उसका स्ट्रेस स्किन पर भी दिखाई देता है. धूप, हवा, पॉल्यूशन बर्दाश्त करते करते रात तक स्किन डल हो जाती है. अगर रात में उसकी थोड़ी सी केयर कर ली जाए तो नई सुबह स्किन भी नई ताजगी के साथ तैयार होती है. स्किन के लिए आपका नाइट केयर रूटीन उसे पिंपल्स, एक्ने, स्ट्रेस और झुर्रियों से दूर रखता है.

यह भी पढ़ें: शरीर के लिए ज्यादा हाइट भी है नुकसानदायक, हो सकती हैं ये 3 बीमारियां

क्लीजिंग का इस्तेमाल

चेहरा साफ करने के लिए किसी भी ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन के लिए सूटेबल हो. उससे अपने चेहरे को वॉश करें, ताकि दिनभर की गंदगी चेहरे से निकल सके.

यह भी पढ़ें: अगर पुरुष इस तरीके से रखेंगे अपनी त्वचा का ख्याल, तो फेश दिखने लगेगा शानदार

टोनिंग

क्लींजिंग के बाद बारी आती है स्किन टोनिंग की. आप जो भी टोनर इस्तेमाल करते आए हैं उस टोनर से स्किन को टोन करें. स्किन बैलेंसिंग के लिए टोनर का उपयोग करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: इस वजह से रूखी और बेजान दिखती हैं आपकी त्वचा, भूलकर भी ना करें ये गलती

मॉइश्चराइजर लगाएं

स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. रात को सोते समय भी स्किन हाइड्रेट रहेगी तो सुबह निखरी और ताजगी भरी नजर आएगी. आप चाहें तो नाइट मॉइश्चराइजर यूज कर सकते हैं. या, फिर एंटी एजिंग के हिसाब से भी अपने लिए क्रीम का चयन कर सकते हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)