आजकल के लाइफस्टाइल (Lifestyle) और गलत खानपान के कारण वजन बढ़ना आम समस्या हो गई है. अगर आपका भी वजन बढ़ रहा है और आप उसे घटाने की जद्दोजहद में लगे हैं तो हम आपके लिए वेट लॉस (weight loss) का एक सीक्रेट लेकर आये हैं. ब्लैक कॉफी को वेट लॉस के लिए बहुत कारगर साबित होती है. इससे मेटाबॉलिज्म भी अच्छा होता है और डाइजेस्टिव सिस्टम भी ठीक से काम करता है. शायद यही वजह है कि ब्लैक कॉफी वेट लॉस में बहुत मदद करती है. लेकिन ध्यान रहे कि सिर्फ ब्लैक कॉफी ( Black Coffee) के भरोसे ही बैठ कर वजन कम करने की सोच रहे हैं तो ये काम नहीं करेगी. इसके साथ आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होगा और एक्सरसाइज भी करनी होगी. आइए जानते हैं कि ब्लैक कॉफी से कैसे वजन कम होता है और इसमें क्या मिलकर पिएं कि ये जल्दी असर करे.

यह भी पढ़ें: गले में खराश और बुखार है तो न करें लापरवाही, तुरंत करा लें चेकअप कहीं ये बीमारी तो नहीं

जानें कैसे होता है कॉफी से वजन कम

कॉफी पीने से एनर्जी तो मिलती ही है साथ में इससे वजन भी कम होता है. अगर हम विज्ञान के तर्क के आधार पर बात करें तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें मौजूद कैफीन न्यूरोट्रांसमीटर्स को ट्रिगर करती है. बता दें कि कैफीन को बहुत से फैट बर्निंग सप्लीमेंट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे फैट टिश्यू से फैट मोबिलाइज़ होने लगता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है.

ब्लैक कॉफी में ये मिलाकर पिएं जल्दी होगा वेट लॉस

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्लैक कॉफी में शहद मिलाकर पीने से तेजी से वजन कम होता है. लेकिन इसके साथ आपको एक्सरसाइज करना और डाइट पर ध्यान देना होगा. तभी ये ट्रिक भी काम करेगी.

यह भी पढ़ें: फटी एड़ियों से लेकर अस्थमा तक में फायदेमंद है सिंघाड़ा, जानें 5 बड़े फायदे 

क्या है शहद वाली ब्लैक कॉफी बनाने की रेसिपी

ये बहुत आसान है.अपनी जरूरत के हिसाब से पानी को उबाल लें और फिर उसमे  कॉफी पाउडर मिला दें और ढक दें. कॉफी को ज्यादा उबालना नहीं चाहिए. इस बात का जरूर ख्याल रखें कि शहद को कॉफी के साथ पकाना नहीं है इसे ऊपर से मिलाकर पीना है.

यह भी पढ़ें:  दिवाली पर इन बीमारी से पीड़ितों को रखना चाहिए खास ख्याल, वरना बढ़ सकती है मुसीबत

शहद से कैसे होता है वेट लॉस

जिस प्रकार कॉफी स्टोर्ड फैट को मोबिलाइज़ करती है ठीक उसी प्रकार की शहद भी करता है. इस फैट को शरीर बाद में एनर्जी स्टोर की तरह इस्तेमाल करता है. इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और ट्राइग्लिसराइड्स कम होते हैं. इसके अलावा शहद से कैलोरी बर्न करने में भी मदद मिलती है. शहद को वैसे भी वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है. सुबह खाली पेट शहद और नींबू पानी पीने से वेट लॉस होता है. इसी तरह ब्लैक कॉफी में शहद मिलाकर भी पिया जा सकता है. हालांकि अगर आपको कोई मेडिकल इश्यू है तो पहले अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह ले लें और तब इस ट्रिक को आजमाएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)