काफी लंबे समय से भारतीय संस्कृति में एक कहावत चलती आ रही है ‘अतिथि देवो भव’. इसका मतलब होता है कि घर आया अतिथि अर्थात मेहमान भगवान के समान होता है. इसके अलावा घर में आए मेहमान का श्रद्धापूर्वक सत्कार किया जाता है. घर पर आया हुआ मेहमान चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो.

यह भी पढ़ें: ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर कर सकते हैं ये वास्तु उपाय, आप भी जानें

लेकिन इन सब के बावजूद मेहमान भगवान का रूप होता है. यही वजह है कि भारतीय संस्कृति में मेहमानों को इतना अधिक महत्व दिया जाता है. मेहमान भी हमारी एक खराब छवि के साथ लौटते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों या अनजान मेहमानों के लिए हमारी मेहमाननवाजी ही हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती हैं. विष्णु पुराण में अतिथि से संबंधित कई बातें बताई गई हैं. जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखती हैं. विष्णु पुराण के मुताबिक घर आए मेहमान से 3 बातें भूलकर भी नहीं पूछनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां, बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानी

1.शिक्षा से जुड़े सवाल

जब मेहमान घर आते है. तो लोग उनसे जीवन के बारे में जानना चाहते हैं. मेहमान के जीवन से जुड़ी सामान्य बातें पूछने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन उनसे भूलकर भी यह नहीं पूछना चाहिए कि उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. यदि उनकी लिखाई-पढ़ाई कम होगी. तो इस सवाल का जवाब देने में असहज महसूस करें. इसी वजह से अतिथि से यह सवाल नहीं पूछना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही तरक्की? तो आजमाइए वास्तु के उपाय

2.आमदनी

आज का समय ऐसा है कि प्रत्येक का फोकस आमदनी पर होता है. लोग खुद  दूसरों की आमदनी जानना चाहते हैं. यह सवाल दूसरे तक तो थोड़ा-बहुत उचित है. लेकिन घर आए हुए मेहमान से आप ये सवाल न पूछे. क्योंकि हो सकता है कि इस सवाल से उन्हें शर्मिंगदी महसूस हो.

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर से जुड़ी ये 5 गलतियां आपका जीवन बर्बाद कर सकती हैं, भूलकर भी न करें

3.जाति और धर्म

आपको जानकारी के लिए बता दें कि विष्णु पुराण के अनुसार, घर आए मेहमान से भूलकर भी उनकी उसका धर्म और जाति के बारे में न पूछे. साथ ही आप मेहमान से उनका गोत्र भी नहीं पूछना चाहिए. दरअसल अतिथि से ऐसे सवाल पूछने पर रिश्ता खराब हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर में सही दिशा में रख लें ये एक चीज, दूर होगा वास्तु दोष, मिलेगी उन्नति