वास्तु शास्त्र घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने में सहायक है. घर में बहुत सी सजावट की चीजें ऐसी होती हैं अगर उन्हें सही जगह पर न रखा जाए तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप घर या ऑफिस में मौजूद वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि और उन्नति ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इस तरह न तोड़ें तुलसी की पत्तियां, वरना हो जाएंगे बर्बाद

आपकी जानकारी के लिए बता दें घर में सजावट के रूप में इस्तेमाल होने वाला पिरामिड भी वास्तु दोष को दूर करने में सहायता करता है. वास्तु जानकारों के अनुसार, घर में पिरामिड लगाने से घर में कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है और घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं. बशर्ते इसे सही दिशा और सही नियम के अनुसार रखना बहुत जरूरी है. अपने इस लेख में हम बताएंगे कि घर में पिरामिड कैसे रखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में बिल्कुल न लगाएं ये पौधे, वरना हो जाएंगे बर्बाद

इस दिशा में रखना चाहिए पिरामिड

वास्तु जानकार कहते हैं कि अगर पिरामिड को उत्तर दिशा में रखा जाए तो ये विशेष फलदायी रहते हैं. ऐसा करने से धन लाभ और आर्थिक संपन्नता में विकास होता है. वहीं, इसे दक्षिण दिशा में रखने से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है. कानूनी कार्रवाई में फंसे हुए लोगों को भी दक्षिण दिशा में पिरामिड रखने से लाभ प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व दिशा में पिरामिड रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और यश की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: अगर चाहते हैं घर में लक्ष्मी का वास, तो तुरंत लगाएं इस दिशा में ऐसी तस्वीरें

जानिए किस स्थिति में कौन सा पिरामिड बेस्ट

वास्तु जानकार कहते हैं कि जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता उनके लिए स्टडी टेबल पर क्रिस्टल पिरामिड रखना सही रहता है. इससे पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है. इसे रखने से फोकस करने में भी सहायता मिलती है और पढ़ाई के बेहतर परिणाम सामने आते हैं. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि कमजोर पाचन शक्ति वाले लोगों को पीने के पानी के बर्तन के ऊपर पिरामिड रखना चाहिए. इससे पाचन शक्ति बढ़ जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: थाली में 3 रोटियां एक साथ क्यों नहीं परोसी जातीं? ये है वजह