ऑफिस (Office) बनने से लेकर एक-एक चीज को कहां रखना चाहिए उसके लिए भी लोग वास्तु शास्त्र पर निर्भर होते हैं. वास्तु में विश्वास रखने वाले लोग वास्तु के आधार पर ही अपने काम की जगह और चीजों को रखने की दिशा व अवस्था आदि निर्धारित करते हैं.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां, बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानी

ऐसा माना जाता है कि वास्तु शास्त्र एक तरह का विज्ञान है जो जल, अग्नि, वायु, पृथ्वी और सौरमंडल, इन 5 तत्वों को बैलेंस करता है इसलिए जब ऑफिस में व्यक्ति असफलता महसूस करता है तो वह वास्तु का सहारा लेता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऑफिस से वास्तु दोष हटाने के लिए आप किन उपायों को अपना सकते हैं. चलिए उनके बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही तरक्की? तो आजमाइए वास्तु के उपाय

ऑफिस से वास्तु दोष हटाने वाले उपाय

1. ऐसा माना जाता है कि वास्तु दोष हटाने के लिए कर्मचारी को ऑफिस की उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके काम करना चाहिए.

2. कर्मचारी जिस डेस्क पर काम कर रहे हैं उसका सही आकार वास्तु के अनुसार चौकोर होना चाहिए.

3. कर्मचारी को कभी भी ऑफिस में डेस्क पर नहीं सोना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर से जुड़ी ये 5 गलतियां आपका जीवन बर्बाद कर सकती हैं, भूलकर भी न करें

4. वास्तु के अनुसार, कर्मचारी को दरवाजे की तरफ पीठ करके कभी नहीं बैठना चाहिए.

5. चार मुंह की पत्ती वाले पौधे को अच्छा माना जाता है. अगर आप इसे अपने ऑफिस में रखेंगे तो इससे वातावरण सकारात्मक रहेगा. पौधों का वास्तु में विशेष महत्व होता है क्योंकि पौधे सचमुच पर्यावरण को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इससे ऑफिस में अच्छी हवा और सकारात्मक एनर्जी बनी रहती है. ऑक्सीजन बना रहता है और गर्माहट कम हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति का मन अच्छा रहता है और वह काम पर ठीक तरह से फोकस भी कर पाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर में सही दिशा में रख लें ये एक चीज, दूर होगा वास्तु दोष, मिलेगी उन्नति