किचन एक ऐसी जगह है, जो घर के लिए पवित्र मानी जाती है. मान्यता है कि आपको किचन में किसी बाहर के व्यक्ति को नहीं आने देना चाहिए. किचन में साफ-सफाई रखना जरूरी है, लेकिन कई लोग काम में बिजी रहने के कारण रात में झूठे बर्तन छोड़ देते हैं. इसके अलावा, कई लोग चूल्हे की सफाई नहीं करते हैं. ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य आता है और लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें.

झूठे बर्तन न छोड़ें

इस बात का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए कि खाना खाने के बाद बर्तनों में जूठन न छोड़ें. रात को अगर आप बर्तनों को झूठा छोड़ देते हैं, तो यह आपके घर में नकारात्मकता लाता है. ज्‍योतिषशास्‍त्र में ऐसा माना गया है कि रात के वक्‍त किचन मे जूठे बर्तन छोड़ने से राहु केतु का अशुभ प्रभाव हमारे घर के ऊपर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही तरक्की? तो आजमाइए वास्तु के उपाय

चूल्हा कभी गंदा न छोड़ें

रात में कभी-भी किचन में गंदा चूल्हा नहीं छोड़ना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो घर से लक्ष्मी जी चली जाती हैं. इसके अलावा, ज्योतिष के अनुसार अगर आप चूल्हा गंदा रखते हैं तो अन्नपूर्णा देवी बुरा मान जाती हैं. कोशिश करें कि आप खाना बनाने से पहले हमेशा चूल्हे को साफ करें.

यह भी पढ़ें: Ramzan 2022: रोजा रखने से मिलते हैं बेहिसाब फायदे, कैंसर और दिल की बीमारी तक होगी दूर

बचे हुए खाने को सही से रखें

रात को अक्सर लोग खाना ज्यादा बना लेते हैं और उसे बर्तन में ऐसे ही छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. रात को डिनर करने के बाद भी अगर कुछ खाना बचता है, तो उसे साफ बर्तन में करके फ्रिज में रख दें.

यह भी पढ़ें: आसानी से बढ़ा सकते हैं अपने Laptop की स्पीड, बस फॉलो करें ये धांसू ट्रिक्स

किचन के बाहर जूते न उतारें

किचन में खाना बनाया जाता है और यहां साफ-सफाई के साथ-साथ आपको बाकी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. मान्यता है कि किचन के दरवाजे के पास जूते उतारने से घर की लक्ष्मी चली जाती है और आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. अपने किचन के दरवाजे के पास भूलकर भी जूते-चप्पल न उतारें और साफ-सफाई रखें.

यह भी पढ़ें: आम को भूलकर भी फ्रिज में न रखें, होगा सेहत को नुकसान, जानिए कैसे करें स्टोर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)