देशभर में आज यानी 24 अक्टूबर को दिवाली (Diwali) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हर व्यक्ति त्योहार को अलग अंदाज में मनाना पसंद करता है. किसी को दिवाली पर धूम-धड़ाका पसंद होता है तो वहीं कुछ लोग इको फ्रेंडली दिवाली (Eco Friendly Diwali) मनाना पसंद करते हैं. दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसका नाम सुनते ही लोग काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. अगर आपको ग्रीन दिवाली मनाना पसंद हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप ग्रीन और इको फ्रेंडली दिवाली मना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली के दिन जुआ क्यों खेला जाता है? जानें वजह
1. नेचुरल चीजों को उपयोग में लेकर बनाएं रंगोली
दिवाली के त्योहार पर अधिकतर घरों में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली के लिए अनेक लोग केमिकल वाले कलर्स को इस्तेमाल में लेते हैं. आप इसके बजाय नेचुरल चीजों से भी लाजवाब और सुंदर रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आपको गुलाब, गेंदा के फूल, हल्दी, कुमकुम और कॉफी पाउडर को अपनाना होगा. ये सभी चीजें इको फ्रेंडली हैं और आपकी रंगोली को बहुत खूबसूरत बना देंगी.
2. दीयों से अपने घर को सजाएं
बिजली की झालर और लाइटिंग के बजाय आप अपने घर को मिट्टी के दीयों से सजा सकते हैं. दिवाली के त्योहार पर दीयों की विशेष मान्यता होती है और इससे घर सजाने से घर बहुत सुंदर लगता है. पुराने समय में लोग दिवाली पर दीये जलाकर ही त्योहार को मनाते थे.
यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Upay: दिवाली पर करें ये खास उपाय, खुल जाएगा धन प्राप्ति का मार्ग
3. घर पर बनाएं गिफ्ट
दिवाली के पावन पर्व पर एक दूसरे को गिफ्ट देना पुरानी परंपरा है. वैसे तो बाजार में तमाम तरह के गिफ्ट उपलब्ध हैं, लेकिन आप अपने घर पर भी गिफ्ट तैयार कर सकते हैं. घर पर बनाया हुआ गिफ्ट लोगों को स्पेशल महसूस कराने में सहायक होता है.
4. घर पर बनाएं स्वादिष्ट पकवान
दिवाली के त्योहार पर अगर आप अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो घर पर ही मिठाइयां और अन्य पकवान तैयार करें. न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारों के दौरान बाजारों में ज्यादातर मिठाइयों में मिलावट की शिकायत मिलती है और उनसे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आप अपने घर पर मिठाइयां बनाकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर गिफ्ट में दें ये चमत्कारी पौधे, घर में होगी पैसों की बारिश!
5. ग्रीन पटाखे जलाएं
दिवाली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है. अगर आप ग्रीन और इको फ्रेंडली दिवाली मनाना चाहते हैं तो आप ग्रीन पटाखों को उपयोग में ले सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य तरीकों से भी आप दिवाली के पर्व को मना सकते हैं.