Benefits Of Drumstick Leaf: सहजन एक प्रकार की फली हैं. इसको ड्रमस्टिक या मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता हैं. बता दें कि सहजन की फलियों के साथ-साथ इसके पत्ते और फूल का भी इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता हैं. सहजन को सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत कारगर माना जाता हैं. हमारा देश सहजन का सबसे बड़ा उत्पादक देश हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सहजन की पत्तियों में प्रोटीन, विटामिन बी 6, विटामिन-सी, विटामिन-ए, विटामिन-ई, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे अहम पोषक तत्व मौजूद होते हैं.

इसके अलावा सहजन में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते है जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. डायबिटीज रोगियों के लिए भी सहजन बहुत फायदेमंद माना जाता हैं. डायबिटीज के रोगी अपने आहार में सहजन की पत्तियों को अवश्य शामिल करें. चलिए जानते है सहजन की पत्तियों से मिलने वाले फायदों के बारे में.

यह भी पढ़ें: कोई चाय पीने से मना करे तो उसे इसके ये 6 फायदे बता देना

सहजन की पत्तियों के फायदे

1. वजन घटाने में सहायक

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो आपको अपने आहार में सहजन की पत्तियों को अवश्य शामिल करना चाहिए. इसके अंदर क्लोरोजेनिक एसिड और एंटी-ओबेसिटी गुण पाए जाते है जो आपके बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद करेंगे.

2. डायबिटीज में कारगर

डायबिटीज रोगियों के लिए भी सहजन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता हैं. सहजन की फली, छाल और पत्तों में एंटी-डायबिटीक गुण पाए जाते है जो शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायता करेंगे.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रोज नियम से पी रहे हैं अदरक वाली चाय, तो यहां उसके 5 नुकसान भी जान लीजिए

3. दिल को रखें स्वस्थ

सहजन की पत्तियों में हाई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जो आपके शरीर में इंफ्लेमेशन के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करने का काम करते हैै और आपके दिल को हेल्दी बनाए रखने में भी सहायता करते हैं. सहजन की पत्तियों के सेवन से आप अपने ह्रदय को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.

4. अल्सर में उपयोगी

सहजन की पत्तियों को खाने से आप अपने पेट से जुड़ी हुई समस्याओं को कम कर सकते हैं. सहजन में एंटी-अल्सर गुण पाए जाते है जो आपको अल्सर के जोखिम से बचाने में भी मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में अदरक-नींबू की चाय है बेहद फायदेमंद, लेकिन इसके नुकसान भी हैं

5. इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद

सहजन की पत्तियों में अनेक महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते है जो आपके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अगर आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रहेगा तो आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ें: दूध में मिलाकर पिएं किचन में रखी ये 4 चीजें, होंगे चमत्कारी फायदे