शिक्षक बनने के लिए CTET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test, CTET) की तारीखें जारी कर दी है. CTET परीक्षा के 15वें संस्करण का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया जाएगा.

सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होने वाली है. वहीं यह परीक्षा दिसंबर और जनवरी में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां आदि शामिल होंगी, सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment:उत्तर रेलवे में अप्रेंटिस के 3093 पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा.

CTET 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

-वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

-अब नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सब्मिट कर लॉग इन जनरेट करें.

– अब लॉग इन करें.

-एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी सब्मिट करें.

-फोटो और साइन अपलोड करें.

-अब एप्लीकेशन फीस जमा करें.

-एप्लीकेशन की सभी प्रक्रिया पूरी कर अंत में कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ेंः CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेलस

बता दें कि इस साल न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत CTET में कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं. इस साल CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. गौरतलब है कि CTET को साल में दो बार आयोजित किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः UPPSC: यूपी सचिवालय में अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन