छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 595 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @psc.cg.gov.in पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखे की आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2021 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन भर दें. आवदेन जमा करने की तारीख 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः UPPSC: यूपी सचिवालय में अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही आवेदन करें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

सीजीपीएससी प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी और रिसर्च के फील्ड में अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Assam Rifles में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास लोगों के लिए अच्छा मौका

प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01-01-2021 को 31 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो कि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते हैं और निशक्त से ग्रस्त व्यक्तियों क लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और शेष सभी श्रेणी और छत्तीसगढ़ से बाहर के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये देय होगा.

यह भी पढ़ेंः Punjab Police Recruitment: SI और कॉन्स्टेबल के 2607 पदों पर भर्ती, 29 सितंबर तक करें आवेदन