उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सचिवालय में अपर निजी सचिव पद पर भर्ती निकाली हैं. इसके लिए 13 सितंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया. साथ ही इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी, जो कि 12 अक्टूबर 2021 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसे भर कर भेज सकते हैं.

विज्ञप्ति के मुताबिक, उम्मीदवार को फॉर्म को भरकर सभी प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित या राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर संलग्न करते हुए आयोग के कार्यालय में स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ 22 अक्टूबर 2021 की शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा.

यह भी पढ़ेंः Assam Rifles में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास लोगों के लिए अच्छा मौका

यूपीपीएससी द्वारा एपीएस परीक्षा का आयोजन की तारीख भी बता दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2021 को किया जाना प्रस्तावित है.

बता दें कि यूपी सचिवालय में 176 अपर निजी सचिव की भर्ती के लिए विज्ञापन 13 दिसंबर 2013 को जारी किया गया था. इस भर्ती के अंतर्गत 1047 उम्मीदवार तीसरे चरण में कंप्यूटर टेस्ट के लिए सफल घोषित किये गये थे. हालांकि, टेस्ट से पहले उम्मीदवार न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ेंः Punjab Police Recruitment: SI और कॉन्स्टेबल के 2607 पदों पर भर्ती, 29 सितंबर तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड की गति और 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए. साथ ही, डोएक के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीसी) के समकक्ष कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः ECIL ने निकाली 243 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 16 सितंबर है आखिरी तारीख