भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 3093 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उत्तर रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन 14 सितंबर को जारी किया है. वहीं, उम्मीदवार 20 सितंबर से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेलस

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है.

उत्तर रेलवे, की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं उत्तीर्ण हैं और आईटीआई पास हैं, वे उत्तर रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UPPSC: यूपी सचिवालय में अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर डिवीजन में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके अनुसार, COPA, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, टेक्निशियन, इलेक्ट्रेशियन मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिजोयोथेरिपी टेक्नीशियन समेत अलग-अलग पच्चीस ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः Assam Rifles में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास लोगों के लिए अच्छा मौका

आवेदन करने की शुरुआत तारीख 11 सितंबर, 2021 है. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर, 2021 के पहले अप्लाई कर सकते हैं. वहीं इस भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया से ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Punjab Police Recruitment: SI और कॉन्स्टेबल के 2607 पदों पर भर्ती, 29 सितंबर तक करें आवेदन