उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर 2022 से शुरू होने वाले हैं. बता दें कि उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 रखी गई है.

यह भी पढ़ें: RRB Group D Result पर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएसएसएससी कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 अभियान के जरिए कुल 1262 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें 1148 पद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं. वहीं, 114 पद इंडस्ट्री और एंटरप्राइज में जूनियर असिस्टेंट के हैं. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक आवेदन शुल्क जमा कराना पड़ेगा.

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी में कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट पद पर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा 2021 में क्वालिफाइंग स्कोर के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में जेल वार्डर के पद पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

एग्जाम पैटर्न के बारे में जानें

65 मार्क्स की इस परीक्षा में 130 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें साॅल्व करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटा 30 मिनट का समय मिलेगा. मुख्य परीक्षा में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता के 60 सवाल (30 अंक), सामान्य बुद्धि परीक्षण के 30 सवाल (15 अंक) और सामान्य जानकारी के 40 सवाल (20 अंक) पूछे जाएंगे. परीक्षा में गलत जवाब के लिए एक चौथाई (24 प्रतिशत) अंक काटा जाएगा.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट सचिवालय में निकली डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

वेतन के बारे में जानें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश विभाग में जूनियर असिस्टेंट पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत वेतन बैंड- 5200 रुपये से 20,200 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये वेतन होगा. इसके अलावा उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय विभाग में जूनियर असिस्टेंट पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत वेतन बैंड- 5200 रुपये से 20,200 रुपये, ग्रेड पे 2000 दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: RSMSSB Forest Guard Forester Exam 2022: परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें डिटेल्स

यूपीएसएसएससी कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट मेंस 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर मौजूद ‘Notice Board’ में यूपीएसएसएससी कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. जरूरी डिटेल्स भरकर संबंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें.

4. इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5. इस तरह आपका फाॅर्म जमा हो जाएगा. आप भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकलवाकर रख लें.