UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने जेल ​वार्डर पद के लिए भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है वे आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर जेल ​वार्डर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.इस भर्ती (UKPSC Recruitment) अभियान के तहत परीक्षा के द्वारा सेलेक्शन किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवार को यूकेपीएससी जेल ​वार्डर परीक्षा 2022 (UKPSC Jail Warder Exam 2022) के लिए आवेदन करना होगा. एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही चयन होगा.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट सचिवालय में निकली डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

जानें कब तक सकेंगे आवेदन

यूकेपीएससी जेल ​वार्डर एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 05 दिसंबर 2022 तय की गई है. इस भर्ती के द्वारा जेल वार्डर के कुल 238 पद भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: RSMSSB Forest Guard Forester Exam 2022: परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें डिटेल्स

क्या है आवेदन के लिए योग्यता

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक,  यूकेपीएससी के जेल वार्डर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही उसे देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए.

आयु सीमा

यूकेपीएससी के जेल वार्डर पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 साल तय की गई है. आयु की गणना 01 जुलाई 2022 से होगी.

यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, कैसे करना हैं अप्लाई? जानें यहां पूरी डिटेल्स

यूकेपीएससी में जेल वार्डर के लिए ऐसे करें आवेदन

-इसके लिए आपको सबसे पहले यूकेपीएससी के जेल वार्डर पद के लिए होने वाले एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लिए वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

-इसके बाद होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – “Jail Warders Exam -2022 – Notification, Advertisement, Syllabus and Online Application ( Recruitment Notifications )”. आप इस लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद एक न्यू पेज खुल जाएगा. जिस पर आपको एप्लीकेशन लिंक मिलेगा.

-आप इस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन भरें, सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

-अब आप इसका आगे की जरुरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट भी निकालकर रख लें.