राजस्थान में 2300 वनरक्षक के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है. आपको बता दें कि इन पदों के लिए 12 नवंबर को होने वाली जो भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी, उसकी नई तारीख जारी कर दी गई है. अब इस नई तारीख के अनुसार, इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन  11 दिसंबर को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक में किया जाना है. गौरतलब है कि शनिवार 12 नवंबर को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया था.

यह भी पढ़ें: IGNOU TEE December 2022 परीक्षा एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई

आपको बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 12 और 13 नवंबर को दो शिफ्ट में किया गया था. ऐसे में शनिवार 12 नवंबर को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा 2.30 से 4.30 के बीच चल रही थी, लेकिन उसी दौरान पुलिस को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से पेपर लीक होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस द्वारा टेक्निकल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था. यह टेक्निकल असिस्टेंट बिजली विभाग में कार्य करता था, जिसे परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र मिल गया था.

यह भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्र 30 नवंबर तक कर लें ये जरुरी काम,वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) और फॉरेस्टर (Forester) की 2,399 वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू हो गई थी. 2,399 पदों में से फॉरेस्ट गार्ड की 2300 और फॉरेस्टर की 99 वैकेंसी है. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाना तय है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी. इसलिए फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के मार्क्स के आधार पर ही बनाई जाएगी.