Happy Boss Day Wishes: इस दुनिया में हर दिन किसी ना किसी चीज के लिए खास बनाया गया है. 16 अक्टूबर का दिन विश्व बॉस डे (World Boss Day) के लिए रखा गया है और इस दिन दुनियाभर में हैप्पी बॉस डे मनाया जाता है. किसी जगह पर काम करने के पैसे देने वाला इंसान हमारा बॉस होता है जिसे मालिक भी कहते हैं. वो कंपनी का ओनर होता है और आपसे जैसे चाहे काम करवा सकता है. इसके बदले आप कुछ नहीं कह सकते क्योंकि आप उनके मुलाजिम हो और बॉस हमेशा सही होते हैं इस बात के साथ हमें नौकरी करनी होती है. इस दिन अपने बॉस को हैप्पी बॉस डे का मैसेज भेजें और सभी के साथ ये दिन भी मनाएं.

यह भी पढ़ें: U.P Upcoming Month Holidays 2023: उत्तर प्रदेश में आने वाले महीनों में कर्मचारियों को मिलेंगी कुल इतनी छुट्टियां! कर सकते हैं Big Plan

अपने मालिक को भेजें बॉस डे की शुभकामनाएं (Happy Boss Day Wishes)

1.आप एक बॉस से बढ़कर, एक संरक्षक और लीडर हैं
सबकुछ देने और करने के लिए धन्यवाद
हैप्पी बॉस डे सर

2.आपकी सराहना के लिए, एक साल
पर्याप्त नहीं है, आपके कार्य महान हैं
आपने जो हम सबको दिया उसके लिए
आपका बहुत बहुत धन्यवाद बॉस
बॉस डे की हार्दिक शुभकामनाएं

3.लोगों को साथ लेकर चलना एक कला है
जो लेवल आप जैसे बॉस में ही हो सकती है
आप अपने हर काम से हमें प्रेरित करें
आप हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं
हैप्पी बॉस डे

4.आप जैसी बॉस की, हर किसी को चाह होती है
आपके साथ काम करना, एक सुखद अनुभव रहा
हैप्पी बॉस डे मैम

5.पहले के पहचान को भुलाना पड़ता है
बिग बॉस के सामने हुनर दिखाना पड़ता है
हैप्पी बॉस डे

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बॉस डे को खास बनाने के लिए आप अपने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर एक सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. अगर आप अपने बॉस से खुश हैं तो इस प्लानिंग में सभी आपका साथ देंगे. केक कटिंग के बाद शानदार कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ पार्टी करें और इस दिन को बेहद खास बना दें.

क्यों मनाया जाता है विश्व बॉस डे? (World Boss Day Importance)

अमेरिका के इलिनोइस में स्टेट फार्म इंश्योरेंस (State Farm Insurance) में पेट्रीसिया बे हारोस्की नाम की एक लड़की थी जो एक उस कंपनी में सेक्रेटरी के तौर पर काम करती थी. कंपनी के बॉस और पेट्रीसिया बे हारोस्की का रिश्ता बाप और बेटी की तरह था. पेट्रीसिया बे हारोस्की की उस समय चाहत थी कि उनके साथ बॉस की इज्जत करें इसलिए उन्होंने साल 1958 में यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स (U.S. Chamber of Commerce) में नेशनल बॉस डे मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे रजिस्टर कर लिया गया. पेट्रीसिया ने इस दिन को 16 अक्टूबर की तारीख लिखवाई थी क्योंकि इसी दिन उनके बॉस यौम का बर्थडे होता था. इलिनोइस के गवर्नर ने साल 1962 में पेट्रीसिया के उस रजिस्ट्रेशन को अप्रूव किया और वर्ल्ड बॉस डे 16 अक्टूबर को मनाने का ऐलान किया.