भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती निकाली गई है. इसके तहत बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की (उत्तराखण्ड) में ग्रुप सी के 36 पदों और ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर (मध्य प्रदेश) में लेवल -1 और लेवल-2 के कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किए गए हैं.

सेना द्वारा अलग-अलग जारी भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर 2, कुक, एमटीएस/वाचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 9760 वरिष्ठ शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराए लिंक से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं. विज्ञप्ति में ही आवेदन फॉर्म दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः DDA में 378 ऑफिस असिस्टेंट और डीईओ पदों पर निकली है भर्ती, जानें डिटेल

म्मीदवारों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म के साथ मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराना होगा – द कमांडेंट, बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखण्ड. आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में 15 हजार प्राइमरी शिक्षकों की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

जीआरसी जबलपुर के लिए विज्ञापित पदों के लिए भी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से विज्ञापन डाउनलोड करें और फिर इसमें दिए गए फॉर्म को भरकर मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 1 मई 2022 तक इस पते पर जमा कराएं – द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001.

यह भी पढ़ेंः ECIL में जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ेंः NTPC में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख