Pulwama Shahid Diwas Images and Quotes in Hindi: हर साल 14 फरवरी को विश्वभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. लेकिन देश के इतिहास में 14 फरवरी (Pulwama Shahid Diwas 2023 Date) का दिन जम्मू-कश्मीर की एक बेहद दुखद घटना के साथ दर्ज है. इस दिन साल 2019 आतंकियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों हमला किया था. आतंकियों के द्वारा किए गए पुलवामा जिले में इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसलिए भारतीयों द्वारा 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनको याद करते हैं. इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं. पुलवामा शहीद दिवस कोट्स, संदेश और फोटोज. जिनके जरिए आप इनको स्टेटस पर लगा सकते हैं और अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को को भेजकर जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

पुलवामा शहीद दिवस पर अपनों को भेजें ये कोट्स, इमेज (Pulwama Shahid Diwas Images and Quotes in Hindi )

1. जो आजादी की देवी को लहू भेंट देते है
सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है
मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूँ.
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Shahid Diwas
पुलवामा शहीद दिवस कोट्स. (फोटो साभार: Pixabay)

2. खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Shahid Diwas
पुलवामा शहीद दिवस कोट्स. (फोटो साभार: Pixabay)

यह भी पढ़ें: किस मुश्किल में फंस गए हैं Rahul Gandhi, क्या जाएगी उनकी लोकसभा सदस्यता

3. हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए
मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए,
भारत ही मुझ को वतन चाहिए
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

4. कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मद्द ख़ास होती है,
फौजी ही हैं जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है
पुलवामा के शहीदों को नमन

Pulwama Shahid Diwas
पुलवामा शहीद दिवस कोट्स. (फोटो साभार: Pixabay)

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब कितनी है? अमीरों की लिस्ट नीचे खिसक गया उनका नाम

5. शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,
बरसो तक याद करेगा हर नागरिक वीर जवानों की कुर्बानी
पुलवामा के शहीदों को नमन

6. भारत माता की जय! भारत माता के वीर सपूतो को शत-शत नमन
यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे ज़िंदा हैं
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

Pulwama Shahid Diwas
पुलवामा शहीद दिवस कोट्स. (फोटो साभार: Pixabay)

7. जो भारत मां के लिए,
शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है
अपने खूंन से जिस जमीं को,
सींचा उन वीरों को सलाम है
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

यह भी पढ़ें: UP में रोडवेज बस समेत ऑटो और टेंपो का कितना बढ़ गया है किराया, देखें Fare List

8. वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,
मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन