Pulwama Attack Images in Hindi: दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. लेकिन देश के लिए यह दिन बेहद दुखद है. क्योकि यह दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की सबसे दुखद घटना की भी याद दिलाता है. देश आज आत्मघाती हमले की चौथी बरसी मना रहा है. इस दिन साल 2019 आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama Attack) जिले में देश के सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था. आतंकियों के द्वारा किए गए इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसलिए भारतीयों द्वारा 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं देशभक्ति के संदेश, मैसेजेज, कोट्स और वाट्सएप स्टेटस जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं और शहीद जवानों को नमन कर सकते हैं.
Pulwama Attack Images in Hindi
1. लिख रहा हूं अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी, वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
“पुलवामा हमले” में शहीद हुए मातृभूमि के सभी वीरो की पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आप सभी शूरवीर हम भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय रहेंगे !
जय हिंद, जय भारत, !!#ब्लैकडे pic.twitter.com/6LcqomgYoT— αrshαd κhαη (@ARSHADX33) February 14, 2023
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
2. जो आजादी की देवी को लहू भेंट देते है
सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है
मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूँ.
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
3. खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
पुलवामा हमलें में शहीद हुए सभी वीर जवानों को शत शत नमन 🙏👏#PulwamaTerrorAttack #पुलवामा_शहीद_दिवस pic.twitter.com/1oqFLyFoQ5
— Hemant Samar 🇮🇳 ❤️ (@hemant_samar) February 14, 2023
4. कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मद्द ख़ास होती है,
फौजी ही हैं जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है
पुलवामा के शहीदों को नमन
5. प्रेम गीत कैसे लिखू,
चारों तरफ गम के बादल छाए हैं
नमन हैं उन महान योद्धाओं को,
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के अमर सपूतों की शहादत को कोटि-कोटि नमन। देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले इन वीर शहीदों के त्याग, समर्पण एवं बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/peg9ZCiYLc
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 14, 2023
6. हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए
मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए,
भारत ही मुझ को वतन चाहिए
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन
7. हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए
मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए,
भारत ही मुझ को वतन चाहिए
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन