Pulwama Attack Shradhanjali in Hindi; पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारतीय सेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था. इस हमले में 40 भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मी शहीद हुए थे और आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार मारा गया था. डार पुलवामा का ही निवासी था. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने हमले के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बाद पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और इससे कोई संबंध होने से इनकार किया था. इस आतंकी घटना को 4 साल बीत चुके हैं. भारत 14 फरवरी के दिन को ब्लैक डे (14 February Black Day) के रूप में मनाता है. आइए उस आतंकी हमले में शहीदों को याद करने वाले कुछ श्रद्धांजलि सन्देश देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘करीब 18 ताबूत खाली भिजवाने पड़े थे’, पुलवामा हमले की बरसी पर इंडियन आर्मी का ये Video आंखे नम कर देगा

पुलवामा शहीदों को नमन (Pulwama Attack Shradhanjali in Hindi)

  • मैं जला हुआ राख नहीं, अमरदीप हूं, जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूं। आज पुलवामा हमले की बरसी पर मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी वीर जवानों को मेरी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
Pulwama Attack WhatsApp Status in Hindi
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि. (फोटो साभार: Twitter/iAmitRajawat)
  • कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
    अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है।
    जय हिंद!
  • साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं| यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है।
  • अपनी सरजमीं पर उनकी शहादत ना भूलने वाले किस्से बन जाती है।
    इतिहास के पन्नों से ना मिटने वाले हिस्से बन जाती है।
    पुलवामा में शहीद हुए जांबाजों की शहादत को नमन।
Pulwama Attack WhatsApp Status in Hindi
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि. (फोटो साभार: Twitter/@Shehzad_Ind)
  • पुलवामा आंतकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन।
    आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
    विनम्र श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें: Pulwama Shahid Diwas 2023 Images and Quotes in Hindi: पुलवामा शहीद दिवस पर स्टेटस में लगाएं ये तस्वीरें, शहीदों को करें नमन

Pulwama Attack WhatsApp Status in Hindi
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि. (फोटो साभार: Twitter/@PoliceRajasthan)
  • लिख रहा हूं अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा,
    मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
    मैं रहूं न रहूं, मेरे मरने के बाद भी, वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
Pulwama Attack WhatsApp Status in Hindi
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि. (फोटो साभार: Twitter/@nitin_gadkari)
  • कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मद्द ख़ास होती है,
    फौजी ही हैं जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है
    पुलवामा के शहीदों को नमन।

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack Images in Hindi: पुलवामा शहीद दिवस पर स्टेटस में लगाएं ये फोटोज, शहीदों को ऐसे दें श्रद्धांजलि