प्राथमिक शिक्षक की नौकरी करने की इच्छा रखनेवाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. स्कूल एजुकेशन ऑफ कर्नाटक (एसईके) विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में प्राइमरी टीचर के 15,000 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन आमंत्रित किया जा रहा है. आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च से ही शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना आवदेन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः ECIL में जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

कर्नाटक स्कूल एजुकेशन के अंतर्गत 15 हजार स्नातक प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले ग्रेजुएट प्राइमरी स्कूल टीचर्स रिक्रूटमेंट (जीपीएसटीआर) 2022 के माध्यम से किया जाएगा. इस चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को पीयूसी यानि 12वीं, डिग्री और बीएड या बीएलएड किया होना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग में निकली भर्ती, शानदार मिलेगा वेतन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट को 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः NTPC में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

उम्मीदवारों को कर्नाटक प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु विभाग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मांगे गये विवरण भरकर सबमिट करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः MPPSC ने असिसिटेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें डिटेल