अगर आप बिजली विभाग से संबधित नौकरी को सर्च कर रहे है. तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग (Electricity Department) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी है. जो युवा इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है. वह इन पदों के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: NTPC में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

इसमें आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के द्वारा कुल 25 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 7 पद, एससी उम्मीदवारों के 6 पद आरक्षित है.

यह भी पढ़ें: MPPSC ने असिसिटेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें डिटेल

जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास करे हुए है. वो ही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के तहत उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Indian Army में 10वीं पास के लिए भर्ती, जानें डिटेल

यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती वेतन

भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को 44,900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 25 मार्च.

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि: 18 अप्रैल.

यह भी पढ़ें: Job Interview Tips: जॉब इंटरव्यू में दमदार दावेदार कैसे बने? जानें टिप्स

इस तरह करें आवेदन

सबसे पहले आप यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएं.

अब आप ‘यूपीपीसीएल जेई भर्ती 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अब अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन जमा करें.

अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

लास्ट में आवेदन पत्र की फोटोकॉपी भविष्य के लिए रख लें.

यह भी पढ़ें: RBI ग्रेड बी के 300 पदों भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल