Teacher Celebrities: हर इंसान अपनी जिंदगी में एक ख्वाब देखता है कि वह एक दिन बड़ा होकर अपना सपना पूरा करेगा और उस पॉजीशन को हासिल करेगा. ऐसे में हर इंसान की चाहत अलग अलग होती है. कोई डॉक्टर बनना चाहता है , कोई इंजीनियर , कोई साइंटिस्ट और कोई टीचर (Teacher’s Day 2023 Special) कौन कौन हीरो हिरोइन टीचर रह चुके हैं बनना चाहता है. आपको बता दें कि अपने सपने को पूरा करने के लिए लोगों को बहुत सारे बलिदान भी देने पड़ते हैं. बता दें कि बॉलीवुड के भी कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपना एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए अपनी नौकरियों को छोड़ दिया, इससे पहले ये सभी सितारे टीचर (Teacher’s Day 2023 Special) हुआ करते थे. लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए इन सभी ने अपनी मास्टरी छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई. चलिए जानते हैं कि कौन से सेलिब्रिटी बॉलीवुड में आने से पहले टीचर (Teacher’s Day 2023 Special) हुआ करते थे.

यह भी पढ़ें: Teachers Day 2023: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे? यहां जानें सटीक जवाब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शामिल होने से पहले शिक्षक थे ये सभी सेलेब्रिटीज़ –

1. अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का एक्टर प्रिपेयर्स के नाम से एक एक्टिंग स्कूल है. इसे उन्होंने साल 2005 में खोला था और इसमें अभिनेता खुद टीचिंग भी करते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में कई सितारे शामिल रहे हैं.

2. नंदिता दास

निर्देशन से लेकर एक्टिंग में अपना जलवा दिखा चुकीं नंदिता दास भी एक टीचर भी रह चुकी हैं. ऋषि वैली के नाम से एक्ट्रेस का एक स्कूल है और इसमें वो थिएटर के दिनों में पढ़ाया भी करती थीं.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Gift Idea: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें ये गिफ्ट, टीचर हो जाएंगे खुश!

3. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार भी अभिनेता होने से पहले एक टीचर रह चुके हैं. बता दें कि विदेश में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने के बाद अक्षय ने मुंबई में मार्शल आर्ट्स का स्कूल खोला और वहां पर एक्टर ने स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स सिखाना शुरू किया.

4. सान्या मल्होत्रा

कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा एक डांस टीचर रह चुकी हैं. एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले सान्या स्टूडेंट्स को बैली डांस सिखाया करती थी.

यह भी पढ़ें: Bollywood Movies on Teachers: टीचर्स डे पर देखें बॉलीवुड की ये 7 जबरदस्त फिल्में, देखें लिस्ट

5- कादर खान

मशहूर फिल्म अभिनेता, कॉमेडियन कादर खान एक्टिंग में आने से पहले एम. एच. साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में शिक्षक हुआ करते थे. वह सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे. फिल्मों को छोड़ने के बाद भी वह पढ़ाने के लिए यूएई में शिफ्ट हो गए.

6- टॉम ऑल्टर

टॉम ऑल्टर एक प्रसिद्ध अभिनेता बनने से पहले सेंट थॉमस स्कूल (हरियाणा) में एक क्रिकेट कोच हुआ करते थे. आपको बता दें कि शक्तिमान में टॉमऑल्टर ने महागुरु की भूमिका निभाई थी.