डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का नाम भारत में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. एक तो वो आजाद भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे वहीं दूसरा वो एक सम्माननीय शिक्षक भी थे जिन्होंने समाज के कल्याण के लिए कई अहम काम किये. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन देशभर के शिक्षकों को सम्मान देने का अनुरोध किया जिसे माना गया और आज भारत में 5 सितंबर का दिन Teacher’s Day के रूप में धूमधाम से मनाते हैं. डॉ राधाकृष्णन का जन्म कब हुआ, उनकी मृत्यु कैसे हुई और उनसे जु़ड़ी कुछ खास बातें यहां हम आपको बताते हैं जिनके बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Teachers Day 2023: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे? यहां जानें सटीक जवाब

कौन थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन? (Who was Dr Sarvepalli Radhakrishnan)

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था. उनका जन्म तमिलनाडु के तिरुत्तानी शहर में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था. डॉ. राधाकृष्णन बचपन से ही पढ़ने में तेज थे और उन्हें कई स्कॉलरशिप भी जिसके जरिए उन्होंने आगे की पढ़ाई की. उन्होंने तिरुपति के स्कूल में पढ़ाई की और आगे की पढाई के लिए वेल्लोर चले गए. डॉ राधाकृष्णन ने ईसाई कॉलेज, मद्रास में दार्शनिक शास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त हुई थी. राधाकृष्णन भारत के इतिहास में अब तक के सबसे महान दार्शनिकों में से एक माने जाते हैं. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद डॉ राधाकृष्णन मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में फिलॉसफी के प्रोफेसर बन गए. कुछ दिनों तक वहां पढ़ाने के बाद उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय में फिलॉसफी के प्रोफेसर के रूप में बच्चों को पढ़ाया.

डॉ. राधाकृष्णन ने 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति चुने गए और 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की. वह 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत के राजदूत भी रहे. उन्हें मरणोपरांत 1984 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 17 अप्रैल 1975 को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हुआ था. उनके छात्रों ने उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने इस दिन को शिक्षक दिवस मनाने के लिए कहा जिससे भारत के सभी शिक्षकों को सम्मान मिल सके. इस दिन को टीचर्स डे मनाया जाने लगा और ये फैसला उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में लिया गया था.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Gift Idea: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें ये गिफ्ट, टीचर हो जाएंगे खुश!