Pulwama Attack WhatsApp Status in Hindi; 4 साल पहले 14 फरवरी, 2019 को आतंकियों ने पुलवामा में इंडियन आर्मी के काफिले पर आतंकी हमला किया था. आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को भारतीय सैनिकों को ले जा रही बस से भिड़ा दिया था, जिससे 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. देश में उन 40 जवानों के शहीद होने पर बहुत आक्रोश देखने को मिला था. उसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल और भी गरम हो गया है. इसी की प्रतिक्रिया में भारतीय एयरफ़ोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. इसके बाद दोनों सेना के बीच हवा में सीधा कन्फ्रांटेशन भी देखने को मिला था. 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक डे मनाया जाता है. आइए शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले कुछ WhatsApp स्टेटस देख लेते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘करीब 18 ताबूत खाली भिजवाने पड़े थे’, पुलवामा हमले की बरसी पर इंडियन आर्मी का ये Video आंखे नम कर देगा
तुम्हारी शौर्य गाथा सूर्य हैं, आसमान हो तुम।
हमारा गर्व तुम हो, शान हो, अभिमान हो तुम।We did not Forgive, will never Forget:
We salute our Bravehearts who made supreme sacrifice at Pulwama on 14 Feb 19.
We will forever remain indebted to their families. pic.twitter.com/nNA6H5HINq
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 14, 2023
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि (Pulwama Attack WhatsApp Status in Hindi)
- 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद मां भारती के वीर जवानों को और उनके शौर्य एवं बलिदान को कोटि-कोटि नमन।
- पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले मां भारती के सभी वीर शहीद जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटिशः नमन।
- पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को शत् शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
- मैं जला हुआ राख नहीं, अमरदीप हूं, जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूं। आज पुलवामा हमले की बरसी पर मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी वीर जवानों को मेरी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
- अपनी सरजमीं पर उनकी शहादत ना भूलने वाले किस्से बन जाती है।
इतिहास के पन्नों से ना मिटने वाले हिस्से बन जाती है।
पुलवामा में शहीद हुए जांबाजों की शहादत को नमन।
- पुलवामा आंतकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन।
आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
विनम्र श्रद्धांजलि।