महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग  अधीनस्त सेवाएं (गैर-राजपत्रित) अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत ग्रुप बी के विभिन्न पदों की कुल 800 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जानी है. इसमें 42 पद सामान्य प्रशासन विभाग में, 77 पद वित्त विभाग में, 78 पद राजस्व और वन विभाग में और 603 पद गृह विभाग में निकाली गई हैं. सबसे अधिक भर्ती गृह विभाग में होनी है.

यह भी पढ़ेंः IAF Agniveer Registration: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

विभिन्न पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः IBPS आरआरबी बैंक पीओ क्लर्क के लिए आया नया नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स

आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2022 से शुरू हो रही है. आवदेकों को ध्यान देना चाहिए की 15 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ेंः Bank of Baroda में 325 स्पेशल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शुल्क भी जमा करना होगा. उम्मीदवारों को इसके लिए 394 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 294 रुपये हैं. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देय होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ेंः Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में निकली 2600 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

योग्यता की बात करें तो अधीनस्थ सेवा ग्रुप बी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसा अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को मराठी भाषा का ज्ञान जरूरी है.