भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु (Agniveer Vayu) की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित समय 24 जून 2022 सुबह 10 बजे से शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 5 जुलाई की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है. पहले आपसे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जायेगी, जिसकी मदद से आपका रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए 250/- रुपये का आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा.

यह भी पढ़े: IAF Agniveer Recruitment: एयरफोर्स में अप्लाई करने के लिए लगेंगे ये डॉक्युमेंट्स

आवेदन के लिए क्या है योग्यता

12वीं या समकक्ष परीक्षा में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: अग्निवीरों के लिए आनंद महिंद्रा ने क्या ऐलान किया है, आप भी जानें

आवेदक की आयु सीमा –

आवेदक की जन्म तिथि 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच होनी चाहिए. यानी उम्‍मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए.

परीक्षा शुल्क – 

रजिस्ट्रेशन करने के बाद परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को 250 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े: ‘अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी’, NSA अजीत डोबाल ने कही ये 10 बड़ी बातें

कुछ ऐसी है चयन प्रक्रिया – 

आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और पेपर अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में रहेगा.

ऐसे करें आवेदन – 

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.

2.होम पेज पर दिए गए अग्निपथ टैब पर जाएं और फिर संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना पंजीकरण करें और विवरण दर्ज करें.

4.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

यह भी पढ़े: अग्निवीरों को गारंटी के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर

क्या रहेगा अग्निवीरों  का वेतन – 

अग्निपथ योजना के तहत उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 सालों के लिए की जाएगी. प्रत्‍येक वर्ष सैलरी और भत्‍ते कुछ इस प्रकार मिलेंगे –  

पहले साल – 30,000 रुपए

दूसरे साल – 33,000 रुपए

तीसरे साल – 36,500 रुपए

चौथे साल – 40,000 रुपए

यह भी पढ़े: अग्निवीर की सैलरी, छुट्टी, योग्यता, सेवा अवधि, रिटायरमेंट बेनिफिट, सब जानें

अग्निवीरों के वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 सालों में कुल 10.4 लाख रुपए जमा हो सकेंगे जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. खास बात यह है कि यह निधि आयकर मुक्‍त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी.