इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 8285 ग्रुप A ऑफिसर्स (स्केल- 1, 2 और 3) और ग्रुप B ऑफिसर्स असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए 21 जून 2022 को रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी की है. अब खाली पदों की संख्या 8106 से बढ़ाकर 8285 कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जून 2022 तक सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑफिस असिस्टेंट, अधिकारी स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के पद के लिए 40 बैंकों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आईबीपीएस (IBPS) कैलेंडर के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 और आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022 के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम 7 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले हैं. तारीख अस्थाई है और भविष्य में इसे बदला जा सकता है.
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए आईबीपीएस परीक्षा 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जोकि सिलेक्शन प्रोसेस के तहत सिंगल एग्जाम है. हालांकि मुख्य परीक्षा उन लोगों के लिए पीओ और क्लर्क के पद के लिए आयोजित की जाएगी जो आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2022 को पास करेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी’, NSA अजीत डोबाल ने कही ये 10 बड़ी बातें
आयु सीमा के बारे में जानें
ऑफिस असिस्टेंट के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त ऑफिसर स्केल 3 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. ऑफिसर स्केल 2 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. ऑफिसर स्केल 1 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: अग्निवीर की सैलरी, छुट्टी, योग्यता, सेवा अवधि, रिटायरमेंट बेनिफिट, सब जानें
आवेदन फीस के बारे में जानें
SC/ST/PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑफिस (स्केल 1, 2 और 3) के लिए 175 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, बाकी सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगे. ऑफिस असिस्टेंट के लिए SC/ST/PWBD/EXSM कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये और बाकी सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा.