Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti WhatsApp Status in hindi; शिवाजी जयंती को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) के रूप में भी जाना जाता है. ये प्रत्येक वर्ष 19 फरवरी को मनाई जाती है. यह दिन विशेष रूप से महाराष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य मराठा साम्राज्य को बहाल करने में महान योद्धा की भूमिका का सम्मान करना और उनकी विशाल विरासत का जश्न मनाना है.

यह भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti images in Hindi: छत्रपति शिवाजी जयंती पर स्टेटस में लगाएं ये इमेज

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मानाने की शुरुआत 1870 में ज्योतिराव गोविंदराव फुले (महात्मा ज्योतिबा फुले) ने की थी. तब से लोग इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं, शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था. इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती मनाई जाएगी. आइए इस अवसर पर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के लिए कुछ शुभकामना सन्देश (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes in Hindi) और तस्वीरें (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti images in Hindi) देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes in Hindi: छत्रपति शिवाजी जयंती पर अपने प्रियजनों को यहां से भेजें संदेश

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti WhatsApp Status in hindi)

जय भवानी
जय शिवाजी
हे हिंदूशक्ती संभूतदीप्तीतम तेजा।
हे हिंदू तपस्यापूत ईश्वरी ओजा।
हे हिंदुश्री सौभाग्यभूतीच्या साजा।
हे हिंदू नृसिहा प्रभो शिवाजी राजा।
भारतीय स्वाभिमान व सुशासन के प्रतीक, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti WhatsApp Status
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Twitter/@MohitSantoshVRM)

साहस, शौर्य, युद्ध कौशल से अपनी वीरता का लोहा मनवाने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
शिवाजी जिन्होंने अपने शासन काल में 276 युद्ध लड़े और प्रत्येक में जीत हासिल की। जिनके नाम से मुग़ल बादशाह थर-थर कांपते थे।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti WhatsApp Status
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Twitter/@GajendraKhimsar)

सर्वप्रथम राष्ट्र.. फिर गुरु..फिर माता-पिता.. फिर परमेश्वर अतः पहले खुद को नहीं राष्ट्र को देखना चाहिए ,वीर शिरोमणि शंभू रूप अवतार
छत्रपति शिवाजी की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti WhatsApp Status
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Twitter/@Sawasthibjp)

वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर उस देव तुल्य आत्मा को अनंत कोटि नमन व सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
सच्चीश्रद्धांजलि व्यक्ति के सिद्धांतों व आदर्शों के अनुकरण से ही संभव।
धर्मयोद्धा धर्मरक्षक वीर शिवाजी अमर रहें।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti WhatsApp Status
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Twitter/@YChamargore)

जय भवानी जय शिवाजी
शिवजयंती की शुभकामनायें
हर मराठा पागल है
भगवे का
स्वराज का
शिवाजी राजे का
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर जानें इनका रोचक इतिहास