Who is Shiv Sena MLA Prakash Phaterpekar; बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम पर सोमवार 20 फरवरी की रात को मुंबई के चेंबूर महोत्सव 2023 में एक कार्यक्रम में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोपी स्वप्निल फतेरपेकर शिवसेना के स्थानीय विधायक प्रकाश फतेरपेकर का बेटा निकला. सिंगर सोनू निगम ने विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे स्वप्निल प्रकाश फतेरपेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

विधायक फतेरपेकर ने एक टीवी चैनल को जवाब देते हुए कहा कि ये मामूली धक्का-मुक्की थी, जो भी हुआ गलत हुआ. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने जानबूझकर उन्हें धक्का नहीं दिया और कहा कि यह घटना गलत थी और वह इसके लिए दोषी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने माफी भी मांगी. चेंबूर फेस्टिवल में सोनू निगम को आमंत्रित करने वाले प्रकाश फतेरपेकर संगीत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नहीं थे. आइए जान लेते हैं कौन हैं MLA प्रकाश फतेरपेकर.

कौन हैं MLA प्रकाश फतेरपेकर (Who is Shiv Sena MLA Prakash Phaterpekar)

प्रकाश फतेरपेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से विधायक हैं. वह मुंबई में चेंबूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 2014 और 2019 में चेंबूर निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. वह उद्धव ठाकरे के वफादार हैं. प्रकाश फतेरपेकर वार्ड 146 से पूर्व नगर पार्षद होने के साथ-साथ पब्लिक हेल्थ कमेटी (एमसीजीएम) के अध्यक्ष भी थे.

चेंबूर महोत्सव आयोजित करने वाले चेंबूर नागरिक कल्याण संघ के अलावा वह श्री साईं चैरिटेबल ट्रस्ट, राष्ट्रीय सेवा दल और रिक्शा चालक सेना जैसे संगठनों से भी जुड़े रहे हैं. वह 2005 में चेंबूर शिवसेना में सहायक शाखा प्रमुख, सहायक विभाग प्रमुख, 2009 में एमसीजीएम में सार्वजनिक स्वास्थ्य अध्यक्ष और 2014 में चेंबूर विभाग संगतक भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शिवसेना MLA प्रकाश फतेरपेकर के बेटे स्वप्निल ने सोनू निगम से हाथापाई क्यों की?

स्वप्निल ने सोनू निगम से हाथापाई क्यों की? (Sonu Nigam Attacked)

मुंबई के चेंबुर में सोमवार की रात चेंबुर फेस्टिवल का आखिरी दिन था. इस दौरान सोनू निगम लाइव परफॉर्म करन गए. जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद अपनी टीम के साथ स्टेज से उतर रहे थे तभी उनके पास एक आदमी आया और धक्का-मुक्की में सोनू निगम लड़खड़ा गए जबकि एक शख्स स्टेज से गिर गया. जो नीचे गीरा वो सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान थे और उन्हें काफी चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि सोनू निगम को कोई चोट नहीं आई और वो ठीक हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सिमरत कौर? जो ‘गदर 2’ में बनी हैं सनी देओल की बहू

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू निगम सफेद शर्ट में हैं जबकि रब्बानी को गिरते हुए दिखाया गया. सोनू निगम की टीम ने बताया कि जब सोनू परफोर्म करके नीचे उतर रहे थे तब शिवसेना के विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वाप्निल सोनू के मैनेजर सायरा के साथ बद्तमीजी करने लगे. इसके बाद जब सोनू स्टेज से उतर रहे थे तभी स्वाप्निल ने पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और उसके बाद सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. इस दौरान सोनू के पास खड़े रब्बानी खान नीचे गिए. मंगलवार की सुबह सोनू निगम अपने पिता के साथ एयरपोर्ट पर दिखे और उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं.

यह भी पढ़ें: Aditya Roy Kapur Family: आदित्य रॉय कपूर के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ