बैंक में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने स्पेलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 325 स्पेशल ऑफिसर की भर्ती की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IBPS आरआरबी बैंक पीओ क्लर्क के लिए आया नया नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स

नोटिफिकेशन के मुताबकि, भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया 22 जून 2022 से शुरू हो चुकी है जो 12 जुलाई 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार इस समयावधि में अपना आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा के स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती में रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 75, क्रेडिट एनालिस्ट के लिए 100 और कॉपोरेट इंस्टेंट क्रिडिट के कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता के लिए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यताएं है.

यह भी पढ़ेंः NHM WB Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में CHO की निकली भर्तियां, जानें डिटेल्स

उम्मीदवारों को आवेदन के साथ शुल्क भी अदा करने होंगे. सामान्य, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिए कर सकते हैं.

इन पदों पर भर्ती के लिए बैंक ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट जो उपयुक्त हो ले सकता है. साथ ही इसके बाद डिस्क्शन या इंटरव्यू का आयोजन कर सकता है.