Bihar SSC Recruitment 2022: बिहार (Bihar) के जो युवा सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए बढ़िया मौका सामने आया है. बिहार में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (BSSC Recruitment 2022) के पद पर भर्ती निकली हैं. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो युवा इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं. वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2022 है. भर्ती अभियान के द्वारा कुल 100 पद भरे जाएंगे.

यह ही पढ़ें: Wellington Cantt Recruitment 2022: बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती के लिए वह उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री हो. इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तय की गई है. सरकारी नियमों के मुताबिक, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कैसे होगा चयन

इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और एक्सपीरियंस के आधार पर होगा. एग्जाम में 100 मार्क्स का होगा और साक्षात्कार 20 अंक का. इसी प्रकार एक्सपीरियंस के भी पांच से 20 मार्क्स तक होंगे. उम्मीदवार का चयन होने के बाद सभी कैंडिडेट्स को परीक्षाएं पास करनी होंगी.

यह ही पढ़ें: MP NHM Recruitment 2022: एनएचएम में निकली नर्स की वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

बीएसएससी के सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी, बीसी और उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये तय किया गया है. इसके अलावा एसटी, एससी और पीडब्ल्यूडी और फीमेल उम्मीदवार के लिए शुल्क 135 रुपये है.

यह ही पढ़ें: TNPSC Recruitment 2022: लोक सेवा आयोग ने 700 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती के द्वारा चयन होने के बाद उम्मीदवार को लेवल 6 के मुताबिक 9300 – 38400 + ग्रेड पे 4200 वेतन मिलेगा.